
अल्लू अर्जुन की बहन निहारिका
Niharika Konidela: फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले लोगों की पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रहती है। स्टार होने के फायदे और नुकसान दोनों ही हैं। साउथ इंडियन स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की बहन निहारिका भी उस वक्त लाइम लाइट में आ गई थीं जब उनका तलाक हुआ था।
2023 में निहारिका का तलाक हुआ था पति चैतन्या से। अब वो दूसरी शादी करने को तैयार हैं। इसकी डिटेल्स उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में साझा की हैं।
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की कजिन निहारिका कोनिडेला (Niharika Konidela) ने 2020 में अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी और राम चरण जैसे सितारों की प्रेजेंस में शादी की थी। 3 साल बाद ही उनका तलाक हो गया था। तब लोगों ने इसके कारण उनसे पूछे थे।
यह भी पढ़ें: Photos: समांथा रुथ प्रभु ने बाथरूम में करवाया ग्लैमरस फोटोशूट, बोल्डनेस ने जीता दिल
इनका जवाब देते हुए निहारिका ने कहा कि सिर्फ एक वजह नहीं होती तलाक होने की, इसकी कई वजहें होती हैं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो फिर से दुल्हन बनने को तैयार हैं। निहारिका ने कहा कि- ‘मैं मां बनना चाहती हूं, तो इसलिए मुझे शादी करनी ही होगी, मगर सिर्फ यही वजह नहीं है दोबारा शादी करने की।’
टॉलीवुड न्यूज हिंदी में पढ़ें-Tollywood News In Hindi
अल्लु अर्जुन की बहन निहारिका भी एक एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2016 में फिल्म ‘ओका मनासू’ से फिल्मों में कदम रखा था। आखिरी बार इन्हें वेब सीरीज ‘डेड पिक्सल्स’ में देखा गया था।
Published on:
15 Mar 2024 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
