
Amitabh Bachchan
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अब हिंदी सिनेमा के बाद तमिल फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं। अमिताभ इन दिनों तमिल फिल्म 'उयान्र्था मनिथन' में काम कर रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर ‘उयान्र्था मनिथन’ से एक तस्वीर साझा कर अपने फैंस को इस बारे में जानकारी दी है। इसी बीच अमिताभ ने अपने 50 साल के फिल्मी कॅरियर में पहली बार अपने गुरू के बारे में बताया है।
दरअसल, हाल ही में बिग बी ने एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह और अभिनेता-फिल्म निर्माता एसजे सूर्या एक दीवार के पास खड़े हैं जिस पर गणेशन की तस्वीर लगी है। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'मास्टर-शिवाजी गणेशन-की छत्रछाया में दो शिष्य सूर्या और मैं।'
इसके आगे वह लिखते हैं, 'शिवाजी तमिल सिनेमा के लेजेंड हैं। उनकी तस्वीर दीवार पर सुशोभित है, अविश्वसनीय प्रतिभावान कलाकार। उनका आदर और सम्मान करता हूं। मैं उनके पांव छूता हूं।' बात दें कि फिल्म 'उयान्र्था मनिथन' का निर्देशन तमिलवानन कर रहे हैं। इस फिल्म को हिंदी में भी बनाया जाएगा। इस मूवी में लंबे समय के बाद बिग बी के साथ 'बाहुबली' फेम राम्या कृष्णनन नजर आने वाली हैं।
Updated on:
05 Apr 2019 03:34 pm
Published on:
05 Apr 2019 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
