23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोजपुरी सिनेमा में महिलाओं के यौन शोषण को लेकर पहली बार बोलीं आम्रपाली दूबे

Amrapali Dubey ने आगे कहा, 'स्त्री हो या पुरुष, दोनों को संघर्ष करना पड़ता है।'

2 min read
Google source verification
Amrapali Dubey

Amrapali Dubey

Bhojpuri Cinema की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार Amrapali Dubey हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। इस बार आम्रपाली ने पहली बार मीटू पर बात की। इस बातचीत में उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि अत्याचार को कोई नहीं सहता है। इसके खिलाफ आवाज भी उठाता है, लेकिन उसमें सच्चाई का होना जरूरी है।

हाल ही में आम्रपाली ने आईएनएस से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, 'आजकल Metoo अभियान चल रहा है। कुछ जगहों से आवाजें भी उठी हैं। शायद उनके साथ वैसा बर्ताव हुआ होगा, लेकिन भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज इससे बिल्कुल अछूती है। अब तक ऐसा कोई प्रकरण सामने नहीं आया है। जहां तक मेरी जानकारी है, भोजपुरी इंडस्ट्री में कहीं भी ऐसी आवाज नहीं उठी है। भोजपुरी इंडस्ट्री अभी साफ-सुथरी है। इतने दिनों तक मेरे साथ भी कोई ऐसी घटना नहीं हुई है। मेरे जैसी कई अन्य अभिनेत्रियां भी अब तक इससे अनटच हैं।'

इसी बीचतीत में आम्रपाली ने आगे कहा, 'स्त्री हो या पुरुष, दोनों को संघर्ष करना पड़ता है। इससे कोई अछूता नहीं है। जो अपने काम में निपुण हैं, आज उन्हीं को काम मिल रहा है। जो काम नहीं जानते, वे काम न मिलने का शोर मचाते घूम रहे हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री अपने काम में महारत वाले सख्श को बिना भेदभाव के काम देती है। हां, यह जरूर है कि कुछ एल्बम गानों की वजह से भोजपुरी फिल्में बदनाम हुई हैं। बावजूद इसके ज्यादातर परिवार के साथ बैठकर फिल्म देख सकते हैं। ज्यादातर फैमिली ड्रामा हैं। कई फिल्मों को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट भी दिया है। हमारी फिल्मों में अश्लीलता नहीं है। लोगों को बिना देखे सवाल नहीं करना चाहिए।'