
Aranmanai 4 Movie
अरनमनई 4: तमन्ना भाटिया और राशी खन्ना की मूवी अरनमनई 4 (Aranmanai 4 Movie) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। मूवी को लेकर लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म पर काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस राशि खन्ना ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैंने 'अरनमनई 3' में काम किया है, इसलिए जब 'अरनमनई 4' का ऑफर आया, तो मैंने बिना स्क्रिप्ट देखे इसे साइन कर लिया। मुझे अपने निर्देशक सुंदर सी. पर भरोसा था। वह हॉरर-कॉमेडी शैली के उस्ताद हैं, और मैंने बस उस भरोसे के साथ इसमें कदम रखा।''
'अरनमनई 4' में राशि डॉक्टर माया की भूमिका निभा रही हैं। राशि अब विक्रांत मैसी के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आएंगी। यह फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
मूवी 'अरनमनई 4' जबरदस्त हॉरर कॉमेडी मूवी है। मूवी के लीड रोल में आपको तमन्ना भाटिया और राशी खन्ना नजर आएंगी। अरनमनई 4 मूवी का नाम के भूत के नाम पर रखा गया है। इस फिल्म को निर्देशक सुंदर सी ने डायरेक्ट किया है।
मूवी 'अरनमनई 4' का लेटेस्ट सांग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। साउथ की दो टॉप एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और राशी खन्ना ‘अचाचो’ वीडियो सांग में डांस करती नजर आ रही हैं। लोगों को दोनों का डांस खूब पसंद आ रहा है।
Published on:
10 May 2024 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
