28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aranmanai 4: अरनमनई 4 बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धमाल, एक्ट्रेस राशि खन्ना ने जाहिर की खुशी

Aranmanai 4 Movie: एक्ट्रेस राशि खन्ना अपनी लेटेस्ट रिलीज मूवी 'अरनमनई 4' को मिल रहे रिस्पांस से बेहद खुश हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

May 10, 2024

Aranmanai 4 Movie

Aranmanai 4 Movie

अरनमनई 4: तमन्ना भाटिया और राशी खन्ना की मूवी अरनमनई 4 (Aranmanai 4 Movie) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। मूवी को लेकर लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म पर काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस राशि खन्ना ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैंने 'अरनमनई 3' में काम किया है, इसलिए जब 'अरनमनई 4' का ऑफर आया, तो मैंने बिना स्क्रिप्ट देखे इसे साइन कर लिया। मुझे अपने निर्देशक सुंदर सी. पर भरोसा था। वह हॉरर-कॉमेडी शैली के उस्ताद हैं, और मैंने बस उस भरोसे के साथ इसमें कदम रखा।''

'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आएंगी: राशि

'अरनमनई 4' में राशि डॉक्टर माया की भूमिका निभा रही हैं। राशि अब विक्रांत मैसी के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आएंगी। यह फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal के साथ सेल्फी लेने के लिए तरस रही थी लड़की, सिर्फ एक फोटो के लिए एक्टर ने… देखें वीडियो

हॉरर कॉमेडी मूवी है: अरनमनई 4

मूवी 'अरनमनई 4' जबरदस्त हॉरर कॉमेडी मूवी है। मूवी के लीड रोल में आपको तमन्ना भाटिया और राशी खन्ना नजर आएंगी। अरनमनई 4 मूवी का नाम के भूत के नाम पर रखा गया है। इस फिल्म को निर्देशक सुंदर सी ने डायरेक्ट किया है।

अरनमनई 4 का ‘अचाचो’ सांग हिट

मूवी 'अरनमनई 4' का लेटेस्ट सांग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। साउथ की दो टॉप एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और राशी खन्ना ‘अचाचो’ वीडियो सांग में डांस करती नजर आ रही हैं। लोगों को दोनों का डांस खूब पसंद आ रहा है।