22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ना नेटफ्लिक्स ना अमेजन प्राइम, इस ओटीटी पर रिलीज हुई साउथ की धांसू मूवी ‘आयलन’

12 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई साउथ की धांसू मूवी 'अयलान' अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है। मूवी को सिनेमाघरों में दर्शकों का अच्छा-खासा प्यार मिला था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prateek Pandey

Feb 10, 2024

ayalaan

ओटीटी पर आ गई ‘अयलान'

बॉक्स ऑफिस पर पॉजिटिव रिव्यू मिलने के बाद 'अयलान' अब ओटीटी पर स्ट्रीम हो चुकी है। हांलाकि ये मूवी ना ही नेटफ्लिक्स और ना ही अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है।


बॉक्स ऑफिस पर ढेरों मूवीज के बीच में भी 'अयलान' ठीक ठाक कमाई करके सक्सेसफुल साबित हुई थी। दर्शकों ने मूवी को पसंद किया था लेकिन नई मूवीज आने के साथ साथ ये मूवी पर्दे से उतर गई। अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होकर जलवा बिखेरने को तैयार है।

कहां होगी रिलीज (Ayalaan OTT Release)
आपको बता दें ये मूवी ना ही नेटफ्लिक्स और ना ही अमेज़न प्राइम और पर रिलीज हो रही है बल्कि ये मूवी सन नेक्स्ट पर स्ट्रीम की जा रही है। खास बात ये है कि मूवी तमिल और तेलुगु में रिलीज हो गई है। मूवी की बात करें तो शिवकार्तिकेयन, रकुलप्रीत सिंह, शरद केलकर, ईशा कोप्पिकर, भानुप्रिया, योगी बाबू, करुणाकरण और बाला सरवनन मेन किरदारों में नजर आएंगे।


बॉक्स ऑफिस पर किया था अच्छा कलेक्शन
अगर बॉक्स ऑफिस की बात करें तो 'अयलान' को पॉजीटिव रिव्यू मिला था और मूवी ने 96 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था। इसके चलते फिल्म दूसरे सबसे ज्यादा कमाई वाली तमिल फिल्म बन गई थी। मूवी की सक्सेस के बाद इसके सीक्वल का भी अनाउंसमेंट हुआ था।

बड़ी खबरें

View All

टॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग