
Baahubali Director SS Rajamouli once worked as an assistant in TV
एसएस राजमौली की फिल्म ‘बाहुबली’ के बदौतल वैश्विक जनता की नजरों में अकेले ही तेलुगु सिनेमा को आगे बढ़ाया है। फिल्म ‘बाहुबली’ सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों की और से काफी ज्यादा प्यार मिला था। राजामौली की लगभग हर फिल्म ब्लॉकबस्टर होती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं उनके जीवन के बारे में कुछ खास बातें
एसएस राजमौली की आज फिल्म RRR रिलीज हुई हैं। इस फिल्म ने पहले ही दिन शानदार कमाई कर ली हैं। इस फिल्म को दर्शकों की और से काफी ज्यादा पंसद किया जा रहा हैं। तेलुगु सिनेमा के साथ हिंदी सिनेमा में भी राज करते हैं एसएस राजमौली। फिल्म RRR उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म हैं।
तेलुगु सिनेमा को एक अलग रुप देने में राजमौली का बहुत बड़ा हाथा है। वो अकेले ऐसे निर्देशक हैं जिनकी हर फिल्म ही बेहद खास होती है और हर बार वो ऐसा कुछ लेकर आते हैं जो दर्शकों के होश उड़ा देती है। उनकी फिल्म के आगे बॅालीवुड की हर एक फिल्म बेकार साबित होती हैं।
राजामौली का जन्म 10 अक्टूबर 1973 को दक्षिण भारतीय स्क्रिप्टराइटर के.वी विजयेंद्र प्रसाद और राजा नंदिनी के घर हुआ था और उनका पूरा परिवार फिल्मों से जुड़ा हुआ है। ऐसे में राजामौली ने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी तेलुगु के एक शो से की थी और वहां पर वो असिस्टेंट डायरेक्टर हुआ करते थे, राजामौली ने उन्हीं से निर्देशन सीखा और आज वह उस मुकाम पर हैं जहां पहुचना सब के बस की बात नहीं हैं। हिंदी से लेकर तेलेगु फिल्मो पर भी राज करते हैंं राजामौली।
Updated on:
25 Mar 2022 03:29 pm
Published on:
25 Mar 2022 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
