23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी टीवी में बतौर असिस्टेंट थे ‘बाहुबली’ डायरेक्टर SS Rajamouli, आज हैं साउथ इंडस्ट्री के सबसे बड़े निर्देशक

भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े डायरेक्टर के लिस्ट में SS Rajamouli का नाम भी आती हैं। एसएस राजमौली दो दशक से अधिक समय से फिल्में बना रहे हैं। चलिए जानते हैं एसएस राजमौली के फिल्मी करियर के बारें में

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manisha Verma

Mar 25, 2022

Baahubali Director SS Rajamouli once worked as an assistant in TV

Baahubali Director SS Rajamouli once worked as an assistant in TV

एसएस राजमौली की फिल्म ‘बाहुबली’ के बदौतल वैश्विक जनता की नजरों में अकेले ही तेलुगु सिनेमा को आगे बढ़ाया है। फिल्म ‘बाहुबली’ सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों की और से काफी ज्यादा प्यार मिला था। राजामौली की लगभग हर फिल्म ब्लॉकबस्टर होती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं उनके जीवन के बारे में कुछ खास बातें

एसएस राजमौली की आज फिल्म RRR रिलीज हुई हैं। इस फिल्म ने पहले ही दिन शानदार कमाई कर ली हैं। इस फिल्म को दर्शकों की और से काफी ज्यादा पंसद किया जा रहा हैं। तेलुगु सिनेमा के साथ हिंदी सिनेमा में भी राज करते हैं एसएस राजमौली। फिल्म RRR उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म हैं।

तेलुगु सिनेमा को एक अलग रुप देने में राजमौली का बहुत बड़ा हाथा है। वो अकेले ऐसे निर्देशक हैं जिनकी हर फिल्म ही बेहद खास होती है और हर बार वो ऐसा कुछ लेकर आते हैं जो दर्शकों के होश उड़ा देती है। उनकी फिल्म के आगे बॅालीवुड की हर एक फिल्म बेकार साबित होती हैं।

राजामौली का जन्म 10 अक्टूबर 1973 को दक्षिण भारतीय स्क्रिप्टराइटर के.वी विजयेंद्र प्रसाद और राजा नंदिनी के घर हुआ था और उनका पूरा परिवार फिल्मों से जुड़ा हुआ है। ऐसे में राजामौली ने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी तेलुगु के एक शो से की थी और वहां पर वो असिस्टेंट डायरेक्टर हुआ करते थे, राजामौली ने उन्हीं से निर्देशन सीखा और आज वह उस मुकाम पर हैं जहां पहुचना सब के बस की बात नहीं हैं। हिंदी से लेकर तेलेगु फिल्मो पर भी राज करते हैंं राजामौली।