
Jwala Gutta and Vishnu Vishal
नई दिल्ली | बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने साउथ एक्टर विष्णु विशाल से 22 अप्रैल को शादी कर ली। दोनों की शादी के फंक्शन की ढेरों फोटोज वायरल हो रही हैं। इससे पहले दोनों मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें भी खूब छाई रही थीं। सेलेब्स और फैंस दोनों की शादी के लिए लगातार सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दे रहे हैं। ज्वाला और विष्णु के वेडिंग फंक्शन्स में क्लोज फ्रेंड्स और परिवारवाले ही शामिल हुए थे। शादी में ज्वाला ग्रीन और रेड कलर की साड़ी में दिखाई दे रही हैं तो वहीं विष्णु सफेद रंग के धोती कुर्ते में नजर आ रहे हैं।
ज्वाला और विष्णु की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दोनों की ये शादी हैदराबाद में खास मेहमानों की बीच में हुई है। कोरोनावायरस के चलते शादी के फंक्शन को बहुत ही सिंपल रखा गया था।
ज्वाला गुट्टा की हल्दी और मेहंदी की फोटोज भी आप देख सकते हैं जिसमें वो बेहद ही खुश नजर आ रही हैं।
ज्वाला के दोस्त और घरवाले उनपर हल्दी के पानी से भरी हुई बाल्टी उड़ेल रहे हैं। ज्वाला पूरी तरह से पीले रंग में रंगी हुई दिखाई दे रही हैं।
शादी के जोड़े में ज्वाला बेहद ही खुश और खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने लाइट मेकअप के साथ जूलरी को कैरी किया है। वहीं उनकी मांग में सिंदूर और हाथों में लाल चूड़ा भी नजर आ रहा है।
ज्वाला ने गुलाबी रंग का लहंगे चोली भी पहना था। इस आउटफिट में ज्वाला बहुत ही सुंदर नजर आ रही थीं। लहंगे के साथ ज्वाला ने हेवी ज्वैलरी पहनी थी।
बता दें कि विष्णु विशाल तमिल एक्टर हैं और साल 2011 में रजनी नटराजन से शादी की थी लेकिन दोनों अलग हो गए। वहीं ज्वाला गुट्टा ने बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद के साथ सात फेरे लिए थे लेकिन दोनों में किसी कारण से अनबन के चलते तलाक हो गया।
Published on:
23 Apr 2021 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
