
bahubali 2
पिछले साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली २ ने पिछले साल रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। ना सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी फिल्म ने बॉक्स ऑफस पर धमाल मचाया था। अब यह फिल्म चीन में रिलीज हुई है। मूवी ने 2 दिन के अंदर ही चीनी बॉक्स ऑफिस पर जैसे कोहराम मचा दिया है। फर्स्ट डे फिल्म ने करीब १६ करोड़ रुपए कमाए। जबकि दूसरे दिन १९.६४ करोड़ रुपए कमाए।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, शुरुआती दो दिनों में फिल्म ने 5.37 मिलियन डॉलर (35.89 करोड़ रुपये) का कलेक्शन कर लिया है।साथ ही यह हफ्ता 'बाहुबली 2' के लिए काफी अहम हैं, दरअसल अगले हफ्ते हॉलीवुड फिल्म 'Avengers Infinity War' चीनी में रिलीज होने जा रही है।
बॉक्सऑफिस पर धमाकेदार कमाई
बता दें कि 'बाहुबली' ने घरेलु बॉक्स ऑफिस पर करीब 400 करोड़ और वर्ल्ड वाइड लेवल पर 1700 करोड़ की कमाई की थी। मूवी ने जापान में करीब 1 मिलियन डॉलर से अधिक कमाई की साथ ही साऊथ कोरिया से भी अच्छा रिस्पांस मिला। लक्जमबर्ग और नाइजीरिया जैसे छोटे देशों में भी 'बाहुबली' की डिमांड है। स्विट्जरलैंड में भी प्रभास का पराक्रम देखने की बेताबी काफी है।गौरतलब है कि कमाई के मामले में 'बाहुबली २' सिर्फ दंगल से पीछे है।
नए वर्जन में रिलीज हुई फिल्म
निर्देशक एस एस राजामौली ने 'बाहुबली' के पहले पार्ट 'बाहुबली द बिगनिंग' को चीन में रिलीज किया था, लेकिन फिल्म को कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था। इस बार राजामौली ने चीन में रिलीज करने के लिए फिल्म को एडिट कर नया वर्जन बनवाया है। सूत्रों के मुताबिक हॉलीवुड फिल्म 'द इन्क्रेडिबल हल्क' को एडिट करने वाले विन्सेंट टेबलियन से 'बाहुबली' को नए सिरे से एडिट करवाया गया है ताकि चीन के दर्शकों में इस फिल्म की इंटरनेशनल छवि बने।
Published on:
06 May 2018 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
