
Rana Daggubati Ex Girlfriends Recat On His Roka Ceremony
नई दिल्ली। इन दिनों सुपरहिट फिल्म बाहुबली ( Superhit Film Bahubali ) फेम एक्टर राणा दग्गुबाती ( Rana Daggubati ) मिहिका बजाज ( Miheeika Bajaj ) संग रोका सेरेमनी ( Roka Ceremony ) की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। रोका सेरेमनी की तस्वीरों ( Shared Roka Ceremony Photo ) को शेयर कर उन्होंने लिखा 'आखिरकार लड़की ने हां बोल दिया।' तस्वीरों को देख लोग काफी हैरान और खुश हुए। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उन्हें नई जिंदगी की शुरूआत करने पर मुबारकबाद दे रहे हैं। लेकिन अब मिहिका और राणा की लव स्टोरी ( Rana Miheeka Love Story ) में एक मजेदार ट्विस्ट आ गया है। वैसे हैंडसम राणा दग्गुबाती अपने बैचलर पीरियड में लड़कियों के बीच काफी फेमस थे। यही नहीं उनका नाम तो बाहुबली की देवसेना संग भी जोड़ा जा चुका है। दरअसल, राणा के रोके पर पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ( Rana Daggubati ) का सामने से रिएक्शन आया है।
View this post on InstagramA post shared by Rana Daggubati (@ranadaggubati) on
जी हां, इस बात की जानकारी खुद राणा डग्गुबाती ने दी है। दरअसल इंस्टाग्राम पर लाइव चैट ( Instagram Live Chat ) के दौरान फैंस संग बात करते हुए राणा से इस बात का खुलासा किया। लेकिन राणा ने यहां पर अपनी एक गर्लफ्रेंड नहीं बल्कि कई गर्लफ्रेंड्स का जिक्र किया। उन्होंने अपने फैंस को कहा कि 'मिहिका संग उनके रोके पर उनकी प्रेमिकाओं की तरफ से रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। पहले तो वह यह खबर सुनते हैं हैरान हो गई थीं।' उन्होंने बताया कि उनकी 'प्रेमिकांए असल में यही खबर सुनना चाहती थी। मिहिका संग रिश्तें में आने से उनकी सारी गर्लफ्रेंड्स काफी खुश भी हैं और उन्हें खूब सारी ब्लेसिंग दे रही हैं।' यह बात सुन उनके फैंस काफी दिलचस्प जवाब देने लगे।
बता दें लॉकडाउन के बीच राणा-मिहिका ( Rana Miheeka Roka Ceremony ) के रोका सेरेमनी में कई साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की थी। वहीं अभिनेता के पिता का कहना है कि 'इस साल दिसंबर तक वह दोनों की शादी करा देंगे। मिहिका बजाज ( Miheeka Bajaj ) की बात करें उनका सिनेमा जगत से कोई लेना देना है। लेकिन बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनम कपूर ( Sonam Kapoor ) संग उनका गहरा रिश्ता है। वह उनकी शादी में भी स्पॉट की गई थीं। वैसे मिहिका एक बिजनेस वुमन हैं ( Meehika Business Woman ) और वह हैदराबाद में ही रहती हैं।
Published on:
26 May 2020 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
