
Tamanna Bhatia
बाहुबली फिल्म से चर्चा में आई अभिनेत्री तमन्ना भाटिया आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैैं। तमन्ना ने साउथ में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। हांलांकि तमन्ना ने हिंदी फिल्मों में भी काम किया हैं लेकिन बॉलीवुड में उनकी कोई फिल्म सफल नहीं हो पाई। हिंदी सिनेमा से तमन्ना का बहुत पुराना नाता रहा है। फिल्म बाहुबली ने तमन्ना को प्रसिद्ध किया। उनके 28वें जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उनके बारे में कुछ दिलचस्प और रोचक जानकारियां दे रहे हैं। तमन्ना भाटिया को ज्यादातर लोग साउथ की अभिनेत्री मानते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि तमन्ना ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत हिंदी फिल्मों से की थी।
en
तमन्ना ने वर्ष 2005 में 'चांद से रोशन चेहरा' फ़िल्म से डेब्यू किया था। हालांकि तमन्ना की यह फिल्म सुपरफ्लॉप रही और इसके बाद उन्होंने टॉलीवुड में कदम रखा। टॉलीवुड में तमन्ना ने कई सुपरहिट फिल्में दी। तमन्ना ने साउथ के बडे बडे सुपरस्टार्स के साथ काम किया। इस बीच तमन्ना ने वर्ष 2013 में फिर से एक बॉलीवुड फिल्म की, जिसका नाम है हिम्मतवाला। साजिद ख़ान के निर्देशन में बनी 'हिम्मतवाला' में अजय देवगन लीड रोल में थे और तमन्ना उनके ओपोजिट थीं। इसके बाद तमन्ना साजिद की फ़िल्म 'हमशकल्स' में भी काम किया जो 2014 में रिलीज़ हुई।
हांलांकि तमन्ना की ये दोनो फिल्में भी बॉक्स आॅफिस पर फ्लॉप रहीं। तमन्ना ने अक्षय कुमार के साथ एक और फिल्म 'एंटरटेनमेंट'। ये फिल्म बॉक्स आॅफिस पर औसत रही। यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी। इसके बाद 2015 मेंं आई 'बाहुबली- द बिगिनिंग'। यह फिल्म बनाई तो गई थी तमिल और तेलुगु भाषाओं के दर्शकों के लिए लेकिन इसके हिंदी वर्जन ने देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी धूम मचाई। इस फिल्म के बाद तो तमन्ना की किस्मत ही बदल गई। फिलहाल तमन्ना कंगना रनौत की फ़िल्म क्वीन के तेलुगु रीमेक क्वीन वंस अगेन में काम कर रही हैं।
Published on:
21 Dec 2017 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
