24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंगाली अभिनेता पीजूष गांगुली का निधन, कार एक्सिडेंट में हुए थे घायल

 बंगाली फिल्मों, टीवी और रंगमंच अभिनेता पीजूष गांगुली का आज सुबह शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Srivastav

Oct 25, 2015

pijush ganguly

pijush ganguly

कोलकाता। बंगाली फिल्मों, टीवी और रंगमंच अभिनेता पीजूष गांगुली का आज सुबह शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया। 50 वर्षीय पीजूष पिछले मंगलवार को सड़क हादसे में जख्मी हो गए थे।उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है।
वह बेले व्यू क्लिनिक में भर्ती थे। क्लिनिक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को हुए हादसे में उन्हें कई गंभीर चोटें आई थीं। इसके बाद उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। आज सुबह 2 बजकर 45 मिनट पर उनका निधन हो गया।
उनकी हालत कल बिगड़ गई थी और उन्हें पूर्ण जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था। हालत बिगड़ने के कारण डॉक्टरों को उनका दूसरा ऑपरेशन रद्द करना पड़ा जो कल दोपहर किया जाना था।
हावड़ा जिले के संत्रागाछी में 20 अक्तूबर को गांगुली और नृत्यांगना मालबिका सेन की कार सामने से आ रही एक बस से टकरा गई थी। उस वक्त वे एक कार्यक्रम के बाद शहर लौट रहे थे। टक्कर में दोनों को गंभीर चोट आई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां 5 दिनों के बाद पीजूष की मौत हो गई हालांकि मालबिका अब खतरे से बाहर हैं।

गांगुली ने अपना कॅरियर एक रंगमंच अभिनेता के तौर पर शुरू किया था और बाद
में वह टीवी तथा फिल्मों में काम करने लगे थे। उन्होंने अर्पणा सेन की च्च्गायनार
बक्शा", कौशिक गांगुली की "लैपटॉप" सहित कई प्रसिद्ध फिल्मों में काम किया।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

टॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग