27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साउथ की वो 5 थ्रिलर फ़िल्में जो स्क्रिप्ट और एक्टिंग के मामले में बॉलीवुड फ़िल्मों को देती हैं टक्कर

भारतीय सिनेमा में बॅालीवुड से ज्यादा साउथ फिल्मों को देखा जा रहा हैं। आप यह भी कह सकते हैं कि बॅालीवुड पर साउथ की फिल्में भाड़ी पर रही हैं। साउथ की हर एक फिल्म को काफी ज्यादा पंसद किया जा रहा हैं।

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

Mar 08, 2022

best south indian thriller movies

best south indian thriller movies

साउथ की फिल्मे बॅालीवुड को लगातार टक्कर दे रही हैं। इसका मुख्य कारण यह हैं कि साउथ की फिल्मों में एक्शन, ड्रामा, थ्रिलर और रोमांस का भरपूर तड़का होता हैं। जिसके मुकाबले बॅालीवुड की फिल्में काफी पिछे रह गई हैं। आज इस स्टोरी में हम आपको साउथ की कुछ बेहद खास बेस्ट थ्रिलर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बॅालीवुड से है लाख गुना बेहतर, जो बॉलीवुड को भी टक्कर देती हैं।

Goodachari
साउक की सबसे बेस्ट फिल्म Goodachari का हिंदी वर्जन हिंदी डब नाम इंटेलिजेंट खिलाड़ी (Intelligent Khiladi) हैं। इस फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में एक्शन का भरपूर तरका हैं। इस फिल्म में अदिवी सेष ने गोपी नाम का लीड रोल किया हैं। इस फिल्म को बॅालिवुड की कोई भी फिल्म टक्कर नहीं दे सकती हैं।

Nenokkadine
यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी। साउथ निर्देशक सुकुमार फिल्म Nenokkadine (ek ka dum-1) एक एक्शन और थ्रिलर मूवी हैं। इस फिल्म में मुख्य किरदार में महेश बाबू ने निभाया था। यह फिल्म बॅालीवुड की बेहद शानदार फिल्म हैं।

Dhruva
मचरण की सुपरहिट फिल्म ध्रुव को काफी ज्यादा पंसद किया गया हैं। यह फिल्म काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। इस फिल्म में रामचरण के अलावा रकुल प्रीत सिंह और अरविंद स्वामी ने भी अहम किरदार निभाया हैं। इस फिल्म में भरपूर एक्शन, क्राइम और थ्रिलर मौजूद हैं। अगर आपने भी अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा तो जरुर लिखें।

Mumbai Police
साउख की बेहद शानदार फिल्म Mumbai Police की बात करें तो यह बेहद ही लोकप्रिय फिल्म हैं। यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म मलयालम की एक क्राइम, थ्रिलर फिल्म हैं। जिसे काफी ज्यादा पंसद किया जाता हैं।

Vikram Vedha
साउथ की इस फिल्म को काफी ज्यादा पंसद किया जाता हैं। साउथ की सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर हैं यह फिल्म। अगर आपको सस्पेंस और थ्रिलर से भड़ी फिल्म देखनी हैं तो यह फिल्म आपको लिए बेहद खास फिल्म हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें- साउथ सुपरस्टार धनुष की Raanjhanaa पसंद आई तो उनकी ये 9 बढ़िया फ़िल्में भी देख डालिए