
Ravi Kishan
भोजपुरी सुपरस्टार और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी ravi kishan ने कड़ी मेहनत के बाद आज इस मुकाम को हासिल किया है। रवि किशन ने अपनी पहचान न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी बनाई। रवि किशन लग्जरी गाड़ियों के शौकीन ( Lifestyle and Property ) हैं। उनके पास कई महंगी गाडियों का कलेक्शन हैं। आइए जानते हैं उनकी गाडियों के कलेक्शन और संपत्ति के बारे में...
रवि किशन और उनके परिवार के पास कुल 21 करोड़ की चल व अचल संपत्ति है। वहीं वह मर्सडीज बैंज, बीएमडब्लू और जगुआर जैसी लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं। हाल ही में नामांकन के दौरान जो शपथ पत्र दिया उसके अनुसार रवि किशन के पास 2.70 करोड़, पत्नी प्रीति के पास 8.58 लाख, संयुक्त परिवार के नाम 2.93 लाख और एक आश्रित के नाम 1.37 लाख रुपये है। रवि किशन के पास 12.84 करोड़ और उनकी पत्नी के पास 5.16 करोड़ की अचल संपत्ति है। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो रवि किशन 1.77 करोड़ रुपये के कर्जदार भी हैं।
रवि किशन के फिल्मी कॅरियर की बात करें तो उन्होंने भोजपुरी, बॉलीवुड और हॉलीवुड इंडस्ट्री में काम किया है। उन्होंने कई अबतक कई हिट फिल्में दी हैं। साथ ही उन्होंने अबतक महानायक अभिताभ बच्च्न से लेकर सलमान खान तक के कलाकरों संग स्क्रीन शेयर किया है।
Published on:
03 May 2019 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
