मोनालीसा हमेशा ही अपने बोल्ड और हॉट अंदाज के लिए जानी जाती हैं।
भोजपुरी सेंसशन मोनालीसा हमेशा ही अपनी हॉट अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं। वहीं बिग बॉस कंटेस्टेंट बनने के बाद वह और भी ज्यादा सुर्खियों में आ गई हैं। इन दिनों अपने बंगाली शो की वजह से काफी चर्चा में हैं। बता दें कि मोनालीसा 'दुपुर ठाकुरपो 2' नाम के शो में झूमा बोदी का रोल प्ले करेंगी। जो कि बहद ही हॉट है। वहीं दूसरी ओर उनका एक भोजपुरी गाने भी काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने में वह आदित्य नारायण को किस करती नजर आ रही हैं।
बीमारी से ग्रस्त इरफान ने दो महीने बाद किया ऐसा ट्वीट, फैंस रह गए हैरान
बंगाली शो में बोल्ड अंदाज में मोनालीसा:
मोनालीसा हमेशा ही अपने बोल्ड और हॉट अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इन दिनो वह एक बंगाली शो में काम करने जा रही हैं। इस शो का नमा है 'दुपुर ठाकुरपो 2'। इसमें मोनालीना एक हॉट 'भाभी' के लुक में नजर आ रही हैं। इस शो में वह झूमा बोदी का रोल प्ले करेंगी। इस शो का एक प्रमोशनल गाना रिलीज हुआ है। ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ‘दुपुर ठाकुरपो 2’ का पहला सीजन काफी हिट रहा था। इस शो के पहले सीजन में 'भाभी' के किरदार में स्वास्तिका मुखर्जी नजर आई थीं। वहीं इस बार ये रोल मोनालीसा के हाथ आया है। शो में मोनालीसा के 6 दीवाने होंगे, जो कि उन पर मरते है।
भोजपुरी गाने में आदित्य नारायण को किस करती आई नजर:
वहीं दूसरी ओर मोनालीसा उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण के साथ किसिंग सीन देती नजर आ रही हैं। बता दें कि ये किसिंग सीन आदित्या नारायण के भोजपुरी गाने 'मूड बिगाडेलू' में फिल्माया गया है। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आदित्य नारायण, मोनालीसा के साथ नाचते और गाते नजर आ रहे हैं।