
pakhi hegde
भोजपुरी फिल्मों की हॉट एंड ब्यूटिफुल एक्ट्रेस pakhi hegde इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं। उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। पाखी की जोड़ी पहली बार जुबली स्टास दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' में बनी थी। ये फिल्म सुपरहिट रही। इसे बाद दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाने लगा। अब पाखी को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।
बता दें कि पाखी हेगड़े अगस्त में एक फिल्म 'वो लड़की बहुत याद आती है' की शूटिंग शुरू कर रही हैं। जो इस साल के अंत या अगले साल के शुरू में रिलीज होगी। यह पाखी की कमबैक फिल्म होगी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पाखी ने कहा कि दर्शक मुझे मिस कर रहे हैं, वह मुझे फिल्मों में वापस देखना चाहते हैं और मैं उनके इस प्यार से काफी खुश हूं। मैं चाहती हूं कि वे मुझे हमेशा ऐसे ही पसंद करते रहें।
पाखी की टॉप फिल्मों की बात करें तो वह 'कैसे कही तोहरा से प्यार हो गईल', 'शिवा', 'विधाता', 'सात सहेलियां', 'निरहुआ नम्बर 1', 'निरहुआ चलल ससुराल', 'औलाद', 'संतान', 'गंगा देवी', 'लहरिया लुटे ये राजा जी', 'देवरा भईल दीवाना' में काम कर चुकी हैं।
Published on:
08 Jun 2019 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
