
Poonam Dubey
भोजपुरी फिल्मों की हॉट अदाकारा पूनम दुबे भी सोशल मीडिया पर दिशा पाटनी की तरह सक्रिय रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोविंग भी है। वह अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जो उनके फैंस को खासा पसंद आ रहा है।
View this post on Instagram🙈😂😂🙈 #some #funny #movements #on #set
A post shared by Poonam Dubey (@poonamdubeyofficial) on
दरअसल, पूनम दुबे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो उनकी किसी फिल्म का लग रहा है। इस वीडियो में पूनम फर्श पर बिछी कालीन पर फिसल जाती है और वहां मौजूद एक शख्स उन्हें गिरने से बचा लेता है। इसके बाद दोनों हंस हंसकर लोटपोट होते नजर आ रहे हैं। लेकिन वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि शूटिंग के दौरान पूनम इंटिमेट सीन कर रही थी और अचानक फिसल गई। इस बीच एक शख्स आता है और फर्श पर बिछी कालीन को सही करता है। इस तरह पूनम दुबे एक बार फिर अपनी इस मजेदार पोस्ट के जरिए सुर्खियां बटोर रही हैं।
फैंस कर रहे हैं जमकर कमेंट्स
इस वीडियो पर उनके फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। कई लोगों ने इस वीडियो को मजेदार बताया है। अब तक इस पर 391 से अधिक लोग कमेंट्स कर चुके हैं। हालांकि, अब तक इस वीडियो का यह पता नहीं चला है कि यह किसी फिल्म की शूटिंग का है या वैसे ही है।
एल्बम में भी काम कर चुकी हैं पूनम
पूनम दुबे कई भोजपुरी फिल्मों और एल्बम में काम कर चुकी है। वह भोजपुरी फिल्म चना जोर गरम, लूटेरे, मोहब्बत, रंगदारी टैक्स, बहुरानी, हम है जोड़ी नंबर वन, ये मोहब्बते, द रियल इंडियन मदर, ये मोहब्बतें, इंतकाम, जानम, घुस के मारब, हमार फर्ज और बाबा रंगीला जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं। पूनम भोजपुरी के तकरीबन हर बड़े अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी है।
Updated on:
18 Dec 2018 06:05 pm
Published on:
18 Dec 2018 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
