खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की आगामी फिल्म ‘नागदेव’ का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। यह काफी दमदार है और भोजपुरी सिनेमा के दोनों स्टार्स का लुक भी काफी गजब है। इस ट्रेलर में दोनों ही कलाकार इच्छाधारी नाग-नागिन के किरदार में नजर आ रहे हैं। यह ट्रेलर एक्शन से भरपूर है साथ ही कहीं ना कहीं कॉमेडी के सीन्स भी देखने को मिल रहे हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर देव पांडेय हैं। बता दें कि यह ट्रेलर यूट्यूब पर 19 नंबर पर ट्रेंडिंग कर रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है। इसे 43 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।