11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भूषण कुमार की आने वाली फिल्म ‘डाका’ में नजर आएगी सलमान की ये हॉट एक्ट्रेस, शूटिंग शुरू

भूषण कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर पंजाबी गायक-अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल के साथ सहयोग की खबर की घोषणा की है।

2 min read
Google source verification
Daaka movie

Daaka movie

पंजाबी फिल्म 'डाका' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस बात की जानकारी टी-सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार ने सोशल मीडिया पर दी है। बता दें कि ये भूषण कुमार की टी-सीरीज और पंजाबी गायक-अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल की हम्बल मोशन पिक्चर्स के पहले संयुक्त प्रोडक्शन की फिल्म है।

'जट्ट जेम्स बॉन्ड' के बाद, गिप्पी ग्रेवाल और बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान पहली बार एक साथ इस फिल्म में नजर आएंगे। बता दें कि जरीन ने एक्टर सलमान खान के साथ फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। 'डाका' फिल्म डकैती पर आधारित है। बलजीत सिंह देव द्वारा निर्देशित फिल्म 'डाका' की शूटिंग आज से चंडीगढ़ में शुरू हो गई है। बलजीत इससे पहले गिप्पी की 'मंजे बिस्तरे' का भी निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म की कहानी स्वयं गिप्पी ग्रेवाल द्वारा लिखी है जबकि डायलॉग नरेश कथूरिया ने लिखे हैं।

बता दें कि भूषण कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर पंजाबी गायक-अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल के साथ सहयोग की खबर की घोषणा करते हुए लिखा, 'Happy to announce that Gippy Paaji & I are jointly producing #Daaka which goes on floors today! @igippygrewal @zareen_khan @TSeries #HumbleMotionPictures #BaljitSinghDeo #KrishanKumar #RavneetKaurGrewal'