आपको बता दें कि बिंदु 13 साल से तमिल फिल्मों में अभिनय कर रही हैं।
अभिनेत्री बिंदु माधवी ने मुख्य रूप से तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम करती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर खुद की 10 साल पुरानी एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर को देखकर प्रशंसक उनकी तुलना साउथ की एक्ट्रेस सिल्क स्मिता से कर रहे हैं। उनको फिल्म 'Kazhugu' के माध्यम से तमिल फिल्म जगत में एक लोकप्रिय अभिनेत्री के रूप में पहचान मिली थी, भले ही उनकी पहली 'Pokkisham' थी।
आपको बता दें कि बिंदु 13 साल से तमिल फिल्मों में अभिनय कर रही हैं। यह तस्वीरें उन्होंने 10YearChallenge के रूप में शेयर की है। वह तस्वीर में retro hairstyle नजर आ रही है। इसमें इनका लुक बिल्कुल स्मिता जैसा नजर आ रहा है।
बता दें कि 32 वर्षीय बिंदु माधवी एक बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती हैं। अब ये सिर्फ तमिल फिल्मों में ही काम करती हैं। बिंदु माधवी साउथ में 'वेप्पम' जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।यह अभिनेत्री सोशल मीडिया पर अपनी फिल्मों में एक्टिंग से ज्यादा बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।