21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्रग रैकेट में फंस चुका ये साउथ स्टार एक फिल्म के लेता है करोड़ों, ऐसी उनकी लाइफ…!

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 'मास महाराजा' के नाम से फेमस अभिनेता एक्टर रवि तेजा शनिवार को 52 साल के हो गए हैं....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jan 26, 2019

ravi teja

ravi teja

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 'मास महाराजा' के नाम से फेमस अभिनेता एक्टर रवि तेजा शनिवार को 52 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 26 जनवरी, 1968 यानी गणतंत्र दिवस के दिन आंध्रप्रदेश के जग्गमपेटा में हुआ था। उनके पिता का नाम रविशंकर राजू भूपति राजू है। रवि तेजा ने साल 1990 में बतौर सपोर्टिंग आर्टिस्ट अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। हालांकि वक्त के साथ उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती गई और आज उनकी गिनती साउथ के पॉपुलर एक्टर्स में होती है।

करोड़ों कमाते हैं रवि तेजा
रवि तेजा की फिल्मों को साउथ में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता है। उनकी फिल्में एक्शन और मारधाड़ से भरपूर होती हैं। यही नहीं नॉर्थ इंडियन आॅडियंस भी टीवी पर आने वाली उनकी डब्ड फिल्मों की प्रशंसक है। 2012 में फोर्ब्स ने रवि तेजा को 100 ऐसे सेलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल किया था, जिनकी सालाना इनकम 15.5 करोड़ रुपए से ज्यादा थी। इस लिस्ट में रवि 50वें नंबर पर थे।

ड्रग रैकेट में फंस चुके हैं रवि
बता दें कि साल 2017 में हैदराबाद में एक महीने के भीतर मिले हार्ड ड्रग्स को लेकर एक्साइज एंड प्रोहिबिशन डिपार्टमेंट की एसआईटी ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 12 लोगों को समन भेजा था। इनमें रवि तेजा का नाम भी शामिल था। रवि के अलावा जिन्हें समन भेजा गया था, उनमें एक्ट्रेस चार्मी कौर, नवदीप, तरुण, सुब्बुराज, नंदू और डायरेक्टर चिन्ना के नाम भी शामिल थे।

बता दें कि रवि तेजा ने 26 मई 2002 को कल्याणी से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं। उनके बेटे का नाम महाधन भूपतिराजू और बेटी का नाम मोक्षदा है।


बड़ी खबरें

View All

टॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग