19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड से नहीं इस इंडस्ट्री से किया था प्रियांका चोपड़ा ने डेब्यू, उस वक्त की तस्वीर कर देगी हैरान

कई लोगों को लगता है कि उन्होंने सनी देओल की फिल्म 'द हीरो ऑफ ए स्पॉई' के साथ डेब्यू किया था।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jul 10, 2018

priyanka chopra

priyanka chopra

आज बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के प्राजेक्ट्स पर काम करने वाली प्रियंका चोपड़ा ने अबतक के अपने कॅरियर में कई हिट फिल्में दी हैं। आज सफलता उनके कदम चूंम रही है। इस 15 साल इस इंडस्ट्री में पूरे कर चुकी प्रियंका को लेकर ज्यादातर लोगों को ऐसा लगता है कि उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत सनी देओल के साथ 'हीरो' फिल्म से की थी लेकिन सच कुछ और ही है। उनकी डेब्यू फिल्म बॉलीवुड की नहीं बल्कि किसी और इंडस्ट्री की है।

जाह्नवी से कहीं ज्यादा खूबसूरत है सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हो रही वायरल

'हाउसफुल 4' की शूटिंग हुई शुरू, अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल इस अंदाज में आए नजर

पहली बार आलिया-रणबीर के रिश्ते को लेकर महेश भट्ट ने दिया ये बड़ा बयान,जल्द सुना सकते हैं खुशखबरी!

इन फिल्मों को माना जाता हैं प्रियंका की डेब्यू :
आज प्रियंका जिस शिखर पर हैं ऐसा नहीं कि उन्होंने अपने कॅरियर में उतार चाढ़ाव नहीं देखे हैं। उन्होंने भी इंडस्ट्री में अच्छे और बुरे सभी तहर के अनुभवों को झेला है। वहीं अगर हम उनकी डेब्यू फिल्म की बात करें तो कई लोगों को लगता है कि उन्होंने सनी देओल की फिल्म 'द हीरो ऑफ ए स्पॉई' के साथ डेब्यू किया था। वहीं कुछ का कहना है कि प्रियंका ने 'अंदाज' फिल्म से कॅरियर की शुरुआत की थी।

ये थी प्रियंका की पहली डेब्यू फिल्म :
बता दें कि प्रियंका स्क्रीन पर पहली बार तमिल फिल्म 'थमिजहन' में नजर आई थीं। और ये ही उनकी पहली डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट थालापथी विजय नजर आए थे। इस फिल्म में न केवल प्रियंका ने अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा था बल्कि एक गाने में भी नजर आई थीं। वहीं एक और दिलचस्प बात ये है कि प्रियंका ही नहीं बल्कि कटरीना कैफ का पहला कोका कोला विज्ञापन भी थालापथी विजय के साथ ही था।