13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन 5 फिल्मों ने बनाया महेश बाबू को सुपरस्टार, कमाई के मामले में तोड़े बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड

इन 5 फिल्मों ने बनाया महेश बाबू को सुपरस्टार, कमाई के मामले में तोड़े बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड

2 min read
Google source verification
Birthday special South super Star Mahesh Babu hit movies

साउथ फिल्मों के 'बादशाह' यानी महेश बाबू का जन्मदिन 9 अगस्त को हो। महेश इस साल अपना 43वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपको महेश की अबतक की 5 सुपरहिट फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने बाक्सआॅफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की।

Birthday special South super Star Mahesh Babu hit movies

1. Bharat Ane Nenu ये फिल्म इसी साल रिलीज हुई है। इस फिल्म ने महेश बाबू के साथ 'धोनी' फेम कियारा आडवाणी नजर आई थीं। वहीं फिल्म में प्रकाश राज ने भी काम किया। ये फिल्म सुपरहिट रही है।

Birthday special South super Star Mahesh Babu hit movies

2. Athadu महेश बाबू की ये फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में महेश के अपोजिट तृषा कृष्णन ने काम किया था। वहीं फिल्म में सोनू सूद और प्रकाश राज भी नजर आए थे।

Birthday special South super Star Mahesh Babu hit movies

3. 1 - Nenokkadine (2014) कमाई के मामले में महेश की तीसरे नंबर पर आती है 1 - Nenokkadine। ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन ने काम किया था।

Birthday special South super Star Mahesh Babu hit movies

4. Pokiri (2006) महेश बाबू की फिल्म Pokiri 2006 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ साउथ और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने काम किया था।

Birthday special South super Star Mahesh Babu hit movies

5. Okkadu (2003) महेश की हिट फिल्मों में पांचवें नंबर पर आती है Okkadu। ये फिल्म साल 2003 में आई थी। इसमें महेश के अपोजिट भूमिका चावला और प्रकाश राज नजर आए थे।