चिरंजीवी का नाम अपने समय में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में शुमार है।
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी उन स्टार्स में गिने जाते हैं जिनकी फिल्मों को दर्शक बेहद पसंद करते हैं। उन्होंने साउथ ही नहीं बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त, 1955 को दक्षिण राज्य आंध्रप्रदेश के मोगलथुर में हुआ था। उनका असली नाम कोनिदेला शिव शंकर वारा प्रसाद है। आज हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कई अनसुनी बातें बताने जा रहे हैं।
रजनीकांत को देते हैं बाराबर की टक्कर:
साउथ में चिरंजीवी को फिल्मों के भगवान कहे जाने वाले एक्टर रजनीकांत के कम नहीं समझा जाता है। चिरंजीवी की अधिकतर फिल्में हिट होती हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उनका नाम अपने समय में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में शुमार है। यहां तक कि उस वक्त बॉलीवुड स्टार्स से भी ज्यादा चिरंजीवी की फीस होती थी। चिरंजीवी के कॅरियर की पहली फिल्म 'प्रणाम खरीदू' थी जो कि साल 1978 में रिलीज हुई थी।
बेटा भी है साउथ का सुपरस्टार:
चिरंजीवी की तरह ही उनका बेटा राम चरण भी साउथ फिल्मों का जाना माना एक्टर है। इन दिनों राम चरण अपने पिता की फिल्म 'सैरा नरसिम्हा रेड्डी' में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कैमियो करते नजर आएंगे। वहीं चिरंजीवी के परिवार की बात करें तो एक्टर अल्लू अर्जुन, वरुण तेज और साई धर्म तेज उनके परिवार वाले हैं। बता दें कि एक्टर अल्लू अर्जुन भी खुद एक सुपरस्टार हैं।
बहू है बिजनेसमैन की बेटी:
जहां चिरंजीवी के बेटे रामचरण एक फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखते हैं। वहीं उनकी बहू एक बिजनेसमैन फैमिली से हैं। राम चरण ने साल 2012 में उपासना कामिनेनी से शादी की थी। उपासना कामिनेनी एक बिजनेसमैन की बेटी हैं। उनके दादाजी का नाम डॉ. प्रताप सी. रेड्डी है जो कि अपोलो अस्पताल के चेयरमैन हैं। वहीं उपासना अपोलो चैरिटी और बी पॉजिटिव मैगजीन की वाइस प्रेसिडेंट हैं। साथ ही उनके पिता अनिल कामिनेनी हेल्थ केयर बिजनेस से जुड़े हैं।