
actress nagma
बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया के बीच हमेशा से ही गहरा नाता रहा है। इस बात का गवाह है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस और क्रिकेर्ट्स की शादियां और उनके बीच अफेयर। एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में हम आपको बताने जा रह हैं जो अपने जमाने की बेहद ही खूबसूरत अदाकारा रही हैं और इन दिनों वह राजनीति में भी सक्रिय हैं। हम बात कर रहे हैं नगमा की। बता दें कि आज नगमा अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। नगमा बॉलीवुड के साथ साउथ की कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। आज हम आपको उनके जन्मदिन पर बताने जा रहे हैं की कौन सा क्रिकेटर नगमा के प्यार में पागल था। तो आइए जानते हैं...
सौरव गांगुली नगमा के प्यार में हो थे दिवाने:
साउथ फिल्मों की सुपरहिट एक्ट्रस नगमा ने इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दी हैं। नगमा की खूबसूरती के दिवाने ना सिर्फ उनके फैंस थे बल्कि क्रिकेट की दुनिया में 'दादा' के नाम कप्तान मशहूर सौरव गांगुली भी उनके दीवाने थे। जी हां, आपको शायद जानकर हैरानी होगी लेकिन हम आपको बता दें कि मैदान में अच्छे-अच्छे गेंदबाज के छक्के छुड़ा देने वाले 'दादा' का दिल नगमा पर आ गया था। बता दें कि जिस वक्त वह नगमा को दिल दे बैठे थे उस वक्त उनकी शादी हो चुकी थी। दोनों की मुलाकात 1999 वर्ल्ड कप के दौरान लेंसों में हुई थी। 2001 में कई अखबारों में दोनों की तस्वीरें छपी और दोनों को एक साथ मंदिर में भी देखा गया। सौरव उस समय अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में थे।
पत्नी ने तलाक देने का बना लिया था मन:
नगमा और सौरव के अफेयर के बारे में जब उनकी पत्नी डोना को पता चला तो वह काफी नाराज हो गई थीं। खबरों की मानें तो डोना ने सौरव को तलाक देने तक का मन बना लिया था। लेकिन फिर सौरव ने खुद को संभालते हुए नगमा को भुला दिया अलविदा कह दिया था और अपनी पत्नी का हाथ थाम लिया था। एक इंटरव्यू में इस बारे में पूछे जाने पर सौरव गांगुली ने कहा था की यह अब बीती बात हो चुकी है।
Updated on:
25 Dec 2018 04:42 pm
Published on:
25 Dec 2018 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
