चेन्नई। फिल्मकार अनीस बज्मी के साथ अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'आंखें-2' में काम कर रहीं अभिनेत्री रेजिना कैसेंड्रा का मानना है कि किसी भी दक्षिण भारतीय अभिनेत्री को हिन्दी फिल्मों में काम मिलना एक बड़ी उपलब्धि है। रेजिना ने फिल्म के लिए खुद को साइन किए जाने को अप्रत्याशित बताते हुए आइएएनएस से कहा, 'दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्रियों का बॉलीवुड में प्रवेश करने का सपना होता है। इसकी पहुंच दूर तक होने और बड़ा मंच प्रदान करने के कारण इसे एक शानदार अवसर माना जाता है। मैंने कभी इतने बड़े बैनर के साथ बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने की अपेक्षा नहीं की थी।'