28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोनी कपूर ने बताया क्यों हैं साउथ की फिल्मों का क्रेज, बॉलीवुड वाले KGF मंगाते हैं, मिलता हैं रोटी-चावल

'भारतीय मिजाज' के हिसाब से बनती हैं साउथ की फिल्में । इसलिए साउथ कि फिल्मों को लेकर भारतीय का क्रेज काफी ज्यादा हैं। यही कारण है कि दक्षिण की डब की हुई हिंदी फ़िल्में को ज्यादा देखा जाता हैं।

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

Mar 09, 2022

boney kapoor tells why south indian films are better than bollywood

boney kapoor tells why south indian films are better than bollywood

बोनी कपूर इन दिनों अपनी तमिल फिल्म ‘वलिमै’ की सफलता को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस फिल्म में अजीत कुमार मुख्य भूमिका में हैं। बोनी कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘वलिमै’ ने अब तक दुनिया भर में कुछ ही दिनों में 215 करोड़ से भी अधिक रुपए कमा लिए हैं। इस फिल्म की कमाई ने सबके होश उड़ा दिए हैं। फिल्म निर्माता बोनी कपूर की फिल्म ‘वलिमै’ ने अकेले तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ की कमाई की हैं। इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिया हैं।

बोनी कपूर के साथ अजीत कुमार ने पहले भी काम किया हैं। फिल्म ‘इंग्लिश इंग्लिश 2012 के तमिल वर्जन में अजीत कुमार ने कैमियो अपीयरेंस दिया था। जिसके बाद दोनों ने ‘पिंक’ के रीमेक 'नेरकोंडा परवाई' (2019)’ में भी साथ काम किया हैं। ‘इंग्लिश इंग्लिश फिल्म मे बोनी कपूर की पत्नी श्रीदेवी मुख्य भूमिका में थीं। श्रीदेवी की एक्टिंग को इस फिल्म में काफी ज्यादा पंसद किया गया था।

फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने कई बार अजीत कुमार के काम को लेकर तारीफ कर चुक हैं। बोनी कपूर ने अजीत कुमार के तारीफ में कहा था कि- वह अपने काम को लेकर काफी प्रति समर्पित, गंभीर और प्रोफेशन अभिनेता हैं। यहां तक की बोनी कपूर ने यह भी कहा हैं कि उनके अगली फिल्म में भी अजीत कुमार ही अभिनेता होगें।

बोनी कपूर ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि- श्रीदेवी ने तमिल फिल्मों से ही अपना डेब्यू किया था। श्रीदेवी अजीत कुमार की काफी इज्जत करती हैं यहीं कारण थी कि वह अजीत कुमार के साथ काम करने के लिए राजी हुई थी। साथ ही बोनी कपूर ने आगे यह भी कहा कि- दूसरा कारण ये भी है कि अजीत की पत्नी शालिनी ने श्रीदेवी के साथ पहले काफी काम किया था।

बोनी कपूर आग बताते हैं कि- अक्सर साउथ फिल्में ‘भारतीय मिजाज’ के हिसाब से बनती हैं। यहीं कारण हैं कि साउथ फिल्मों को काफी ज्यादा देखा जाता हैं और इसकी लोकप्रियता काफी अधिक हैं। साउथ फिल्मों को दर्शकों के रुची के हिसाब से बनाया जाता हैं। ताकि दर्शक फिल्म की तरफ आकर्षित हो सकें। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि- अगर ये फैमिली ड्रामा हो तो लोग तुरंत इससे जुड़ जाते हैं। कहानी कैसी भी हो हिरो और म्यूजिक का बड़ा किरदार होता है। साउथ की फिल्मों में एक्शन के साथ कॉमेडी का तड़का लगाया जाता है।

बोनी कपूर ने बॅालीवुड की तुलना में हजार गुना अच्छा साउथ की फिल्मों को बताया हैं। बोनी कपूर कहते हैं कि- आजकल मुंबई के फिल्म निर्माता McDonalds-KFC की चीजें और पिज्जा खाने में देते हैं जबकि वहीं साउथ की बात करें तो साउख की फिल्म में आपको वहीं मिलता हैं जो आपने आर्डर किया हैं। दक्षिण में रोटी, दाल-चावल, सब्जी और चिकन मिलता है।

दक्षिण की फिल्में बॅालीवुड से ज्यादा कमाई करती हैं। इसका मुख्य कारण यह हैं कि दक्षिण फिल्में वहीं दिखाती हैं जो दर्शक देखना चाहते हैं। बॅालीवुड की फिल्मों कि तुलना में दक्षिण की फिल्में करोड़ो रुपये ज्यादा भी कमाती हैं। जैसे कि- अल्लू अर्जुन और महेश बाबू की हिंदी डब फ़िल्में 15-25 करोड़ रुपए कमाती हैं। तो वहीं बॅालीवुड फिल्में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती हैं। साउथ की हिंदी मे डब कि गई फिल्म की मांग बॅालीवुड फिल्मों से काफी ज्यादा हैं।

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड की इन स्टाइलिश एक्ट्रेस से आप भी ले सकती हैं फैशन इंस्पिरेशन