
brahmanandam net worth luxury house and cars
कॉमेडियन ब्रह्मानंदम अगर किसी कॉमेडियन फ़िल्म में न हो तो उनकी कमी बहुत खलती हैं। अभिनेता ने अपने शानदार अभिनय से करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया हैं। कॉमेडियन ब्रह्मानंदम का नाम वो लोग ज़रूर जानते होंगे जो साउथ की फ़िल्में देखते होंगे। इसे स्टोरी में हम आपको एक्टर की लग्ज़री लाइफ़स्टाइल के बारे में बताने वाले हैं।
यह बेहद कम लोग जानते हैं कि तेल को डायरेक्टर जन्धयाला ने ब्रह्मानंदम को पहली बार मुरादाबादी नाम के ड्रामा में देखा था और वह उनकी एक्टिंग से इतने ज़्यादा प्रभावित हो गई थीं कि उन्हें चन्ताबाबाई नाम की फ़िल्म में छोटा सा रोल ऑफ़र कर दिया। बता दें कि ब्रह्मानंदम के पास एक हज़ार से ज़्यादा फ़िल्में करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दी हैं।
ख़बरों के अनुसार 2022 में ब्रह्मानंदम का नेटवर्क लगभग 50 मिलियन US डॉलर जो भारतीय रुपये से क़रीब 367 करोड़ रुपये होता हैं। बता दें कि यह साउथ इंडस्ट्री के सबसे ज़्यादा फ़ीस लेने वाले कॉमेडियन अभिनेता के लिस्ट में आते हैं। यह एक फ़िल्म में अभिनय करने के लिए क़रीबन 2-3 करोड़ रुपया चार्ज किया करते हैंं।
बता दें कि ब्रह्मानंदम किसी भी TV विज्ञापन को करने के लिए क़रीबन दो करोड़ रुपये चार्ज किया करते हैं। इस हिसाब से इनकी सलाना इनकम की बात करें तो वहाँ क़रीबन 28, करोड़ रुपये से भी ज़्यादा हैं। सालाना किसी अभिनेता के लिए भी इतना का मानना मुश्किल होता हैं।
बता दें कि एक्टर के पास कई सारी लग्ज़री घर हैं। इनका एक आलीशान घर हैदराबाद के जुबली हिल्स में हैं। यह इलाक़ा हैदराबाद का सबसे पॉश इलाक़ा हैं। इसी घर में ब्रह्मानंदम अपने पूरे परिवार के साथ रहा करते हैं। इस घर की क़ीमत की बात करें तो इस घर का क़ीमत क़रीबन 5, करोड़ रुपये से भी ज़्यादा हैं। इसके अलावा भी एक्टर के पास कई और प्रॉपर्टी गया हैं।
बता दें कि ब्रह्मानंदम कार के भी शौक़ीन ने उनके पास कई साड़ी लग्ज़री कारें मौजूद हैं। बता दें कि ब्रह्मानंदम को कई बड़े अवार्ड से सम्मानित भी किया गया हैं। बता दें कि एक्टर को पद्मश्री से भी नवाज़ा गया हैं। बता दें कि अब तक ब्रह्मानंद ने हज़ारों हिट फ़िल्में दी हैं।
Updated on:
07 Apr 2022 09:13 am
Published on:
07 Apr 2022 08:11 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
