
chiranjeevi-amitabh-film-set-sye-raa-narasimha-reddy-fire-breaks
तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी के ( Chiranjeevi ) फार्महाउस में शुक्रवार को आग लगने से वहां बने फिल्म के सेट का एक हिस्सा जल गया। घटना की जानकारी पुलिस ने दी। चिरंजीवी का फार्महाउस हैदराबाद के बाहरी इलाके गांदीपेट लेक में स्थित है। क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोगों ने धुआं उठते देख पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान फिल्म 'से रा नरसिम्हा रेड्डी' ( sye raa narasimha reddy ) की सेट पर कोई नहीं था। आग से सेट के एक हिस्से को नुकसान पहुंचा है। 'से रा नरसिम्हा रेड्डी' एक ऐतिहासिक युद्ध और उय्यलावडा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित फिल्म है। तेलुगु, तमिल और मलयालम में बनने वाली इस फिल्म में चिरंजीवी, अमिताभ बच्चन, नयनतारा, तमन्ना ( Chiranjeevi, Amitabh Bachchan , Nayanthara, Tamanna ) मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म का निर्माण चिरंजीवी के बेटे और प्रसिद्ध अभिनेता राम चरण कर रहे हैं, वहीं फिल्म के निर्देशन की कमान सुरेंदर रेड्डी के हाथ में है।
Published on:
04 May 2019 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
