
1300 करोड़ की प्रॅापर्टी का मालिक है इस सुपरस्टार का बेटा, खरीद रखा है हैदराबाद के सबसे महंगा बंगला, जीता है राजा वाली जिंदगी
साउथ सुपरस्टार चिंरजीवी ( chiranjeevi ) के बेटे राम चरण ( ram charan ) टॉलीवुड के सबसे अमीर स्टार्स में से एक हैं। 2007 में फिल्म 'चिरुथा' से अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाले स्टार आज साउथ इंडस्ट्री में काफी पॅापुलर हैं। हाल में राम चरण के पिता और सुपरस्टार चिरंजीवी ( Chiranjeevi ) की फिल्म ' सई रा नरसिम्हा रेड्डी ' रिलीज हुई है जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। इतने मशहूर स्टार्स न सिर्फ फिल्मों से बल्कि पर्सनल इन्वेस्टमेंट से भी काफी पैसा कमाते हैं।
क्या आप जानते हैं राम चरण हैदराबाद के जुबली हिल्स की प्राइम लोकेशन में 38 करोड़ के बंगले में रहते हैं। यह घर साउथ के किसी भी सिलेब्रिटी के सबसे महंगे घरों में से एक है।
राम चरण फिल्म एक्टर के अलावा एक सफल बिजनेसमैन भी हैं।
राम चरण के पास नेट वर्थ 1300 करोड़ रुपये है।
इसी के साथ स्टार हैदराबाद बेस्ड एयरलाइन ट्रू जेट के मालिक हैं।
स्टार रामचरण हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब नाम से पोलो टीम भी है।
रामचरण MAA TV के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल हैं।
स्टार रामचरण एक फिल्म के लिए करीब 12 से 15 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
इसी के साथ स्टार की कोनिडेला प्रॉडक्शन कंपनी है।
Published on:
14 Oct 2019 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
