Kamal Haasan: कन्नड़ भाषा पर दिए अपने हालिया बयान को लेकर विवादों में घिरे अभिनेता कमल हासन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार मामला एक फैन की हरकत से जुड़ा है, जो चेन्नई में आयोजित एक इवेंट के दौरान मंच पर तलवार लेकर पहुंच गया। इस फैन ने जबरदस्ती कमल हासन के हाथ में तलवार थमाने की कोशिश की।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कमल हासन लगातार तलवार लेने से बचते रहे और फैन से हाथ छुड़वाने की कोशिश करते रहे। हालांकि, फैन अपनी जिद पर अड़ा रहा, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
फैन की जबरदस्ती से नाराज होकर कमल हासन मंच पर ही गुस्से में नजर आए। उन्होंने अपनी टीम की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए मंच से ही निर्देश दिया कि उस फैन को तुरंत हटाया जाए। हालात बिगड़ते देख पुलिस को दखल देना पड़ा और एक्टर की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।
इस घटना का वीडियो पीटीआई के ऑफिशियल प्लेटफॉर्म पर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कमल हासन इन दिनों अपने एक बयान को लेकर मुश्किल में फंसे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च इवेंट में उन्होंने कहा कि "कन्नड़ भाषा, तमिल से निकली है।" बस फिर क्या था, इस बात पर कर्नाटक में बवाल मच गया।
लोगों ने इसे कन्नड़ भाषा का अपमान मान लिया और जगह-जगह विरोध शुरू हो गया। उनके पोस्टर जलाए गए और कर्नाटक फिल्म चेंबर ने ऐलान कर दिया कि जब तक कमल हासन माफी नहीं मांगते, उनकी कोई भी फिल्म राज्य में रिलीज नहीं होगी।
कमल हासन ने साफ कह दिया कि वो माफी नहीं मांगेंगे। इसके बाद उन्होंने फिल्म की रिलीज को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी और सुरक्षा की मांग भी की। लेकिन कोर्ट ने भी उनके बयान को लेकर नाराज़गी जताई और फटकार लगाई।
फिलहाल, ये मामला कोर्ट में चल रहा है और कमल हासन के बयान पर बवाल थमा नहीं है।
Published on:
15 Jun 2025 07:15 pm