3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीलीला का लाल साड़ी में बोल्ड डांस देख दीवाने हुए क्रिकेटर आर अश्विन, बोले- महफिल लूट ली…

R Ashwin Praises Sreeleela Dance: क्रिकेटर आर अश्विन ने मूवी 'गुंटूर करम' में लाल साड़ी में श्रीलीला के जबरदस्त डांस की जमकर तारीफ है। इस मूवी में श्रीलीला के साथ महेश बाबू (Mahesh Babu) भी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Mar 21, 2024

Cricketer R Ashwin praises Sreeleela dance in guntur kaaram

Cricketer R Ashwin praises Sreeleela Dance

R Ashwin Praises Sreeleela Dance: महेश बाबू और श्रीलीला की मूवी 'गुंटूर करम' (Guntur Kaaram) जनवरी में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद इस मूवी और इसके साउंडट्रैक 'कुर्ची मदाथपेट्टी' (Kurchi Madathapetti) को फैंस का खूब प्यार मिला। अब इस मूवी के फैंस में इंडियन क्रिकेटर आर अश्विन (R Ashwin) का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने हाल ही में इस मूवी और खासतौर पर श्रीलीला के कातिलाना डांस की जमकर तारीफ की है।


क्रिकेटर आर अश्विन ने अपने पॉडकास्ट चैनल पर फेमस यूट्यूबर प्रसन्ना अगोरम से बातचीत करते हुए कहा, "महेश बाबू की एक नई मूवी है, जिसका नाम है गुंटूर करम। ये एक मजेदार मूवी है, जिसे देखना चाहिए। इसमें श्रीलीला ने गजब का डांस किया है। मैं हैरान हूं।"

यह भी पढ़ें:
भूकंप में बाल-बाल बचे SS Rajamouli और बेटे कार्तिकेय, विदेश में 28वीं मंजिल से दिखी मौत

आर अश्विन ने आगे कहा कि महेश खुद एक बहुत अच्छे डांसर हैं, लेकिन श्रीलीला ने इसमें महफिल लूट ली।

यह भी पढ़ें:
Tollywood Latest News


महेशा बाबू जल्द ही एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की एडवेंचर ड्रामा में नजर आएंगे। इसकी शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है। मूवी का प्री-प्रोडक्शन चल रहा है और बाकी कलाकारों की घोषणा अभी बाकी है।