
साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'बाहुबली' के बाद अब हर किसी को उनकी आने वाली फिल्म 'साहो' का बेसब्री से इंतजार है।

इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो प्रभास की फिल्म 'साहो', 'बाहुबली 2' का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के कुछ सीन्स अबु धाबी में शूट हुए हैं। एक्शन सीन्स को दमदार बनाने के लिए कार, बाइक और हेलीकॉप्टर के द्वारा खतरनाक स्टंट सीन्स शूट किए गए हैं।

इस फिल्म के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग प्रभास और श्रद्धा के साथ हैदराबाद में हो रही है। इसके बाद फिल्म की आखिरी शूटिंग रोमानिया में होगी।

सूत्रों की मानें तो 'साहो' फिल्म में प्रभास के स्टंट सीन्स 'बाहुबली' फिल्म से तीन गुना ज्यादा खतरनाक होंगे।