10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस साउथ सुपरस्टार पर फेंकी गई थी चप्पल, पुलिस न होती तो पिट जाते एक्टर!

मशहूर स्टार दर्शन थुगुदीपा ( darshan thoogudeepa ) का आज जन्मदिन है। कन्नड़ इंडस्ट्री में उन्होंने 'बॉक्स ऑफिस सुल्ताना', 'दास' और 'डी-बॉस' जैसी मशहूर फिल्में दी हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 16, 2023

actor-darshan-thoogudeepa.jpg

साउथ इंडस्ट्री के मशहूर स्टार दर्शन थुगुदीपा ( darshan thoogudeepa ) का आज जन्मदिन है। कन्नड़ इंडस्ट्री में उन्होंने 'बॉक्स ऑफिस सुल्ताना', 'दास' और 'डी-बॉस' जैसी मशहूर फिल्में दी हैं। नाम से जाना जाता है। दर्शन अभिनेता थुगुदीपा श्रीनिवास के सबसे बड़े बेटे हैं। तो आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं, एक्टर से जुड़ी दिलचस्प बातें। उनके जन्मदिन डालते है उनके दिलचस्प सफर पर।

यह भी पढ़ें:

पत्नी आलिया को रणबीर ने कहा- 'बदतमीज', गुस्से में आ गई थी एक्ट्रेस ! फिर जो हुआ...

मंच पर पीटने आने वाले थे लोग
एक्टर दर्शन के बचपन की बात करें तो उन्होंने मैसूर में अपनी शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने शिमोगा में एक थिएटर प्रशिक्षण संस्थान निनासम में अभिनय की पढ़ाई की। दिव्या और दिनकर दर्शन के छोटे भाई हैं। वह सुर्खियों में हमेशा बने रहते हैं। हाल ही दर्शन को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी। अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म 'क्रांति' का प्रमोशन कर रहे थे। तभी अचानक सरेआम उन पर चप्पल फेंकी गईं। इस घटना ने मंच पर मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया और साथ ही पुलिस को रोकने आना पड़ा। कई लोगों ने तो मंच पर स्टार को मारने के लिए आने की कोशिश भी की। इस घटना के बावजूद दर्शन ने खुद को शांत रखा और कार्यक्रम को पूरा किया।

यह भी पढ़ें:

एक्टिंग के शहंशाह अमिताभ को भी कभी देने पड़े थे 45 रिटेक, इस डायरेक्टर के आगे बिग बी के छूट गए थे पसीने

दर्शन पर फूटा था लोगों का गुस्सा
कार्यक्रम के आयोजकों से जब इस बारें में विस्तार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह हमला उनपर अभिनेता पुनीत और 'भाग्य की देवी' की मौत के बारे में दिए गए बयान पर हुआ। दरअसल, फिल्म क्रांति के प्रचार के दौरान दर्शन ने देवी के बारे में कुछ चौंकाने वाले बयान दिए थे। इसपर लोगों ने उनपर गुस्सा जाहिर करते हुए दर्शन को सेक्सिस्ट और महिला विरोधी बताया। दर्शन ने बोला, 'भाग्य की देवी हमेशा दरवाजे पर दस्तक नहीं देती हैं। जब वह दस्तक देती है, तो उसे पकड़ो, उसे अपने शयनकक्ष में खींचें और उसे उतार दें। यदि आप उसे कपड़े दे देंगे, तो वह बाहर चली जाएगी।'