
Devara: Part 1 Box Office Collection: जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ जाह्नवी कपूर की तेलुगु डेब्यू है। इसे लेकर मार्केट में काफी हाइप था। मगर 7वें दिन इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिली।
27 सितंबर को रिलीज हुई, देवरा को शुरुआत में काफी पसंद किया गया। फैंस ने जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की तारीफ भी की। इसने पहले दिन 82.5 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।
मगर अब इसका जादू थमता दिख रहा है। मंगलवार (गांधी जयंती की छुट्टी) होने के बावजूद इसने 21 करोड़ रुपये की कमाई की। मैन ऑफ मासेस जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा-पार्ट 1 ने अपने पहले सप्ताह में भारतीय बाजार में 215 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
निर्देशक कोराटला शिवा की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'देवरा-पार्ट 1' 27 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान ने मुख्य भूमिका निभाई है।
मूवी में जूनियर एनटीआर डबल रोल में हैं।फिल्म देवरा-पार्ट 1 को समीक्षकों और दर्शकों की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म देवरा पार्ट 1 ने 7 दिनों में 215 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
इस तरह इसका वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 370 करोड़ रुपये हो गया है। ये धीरे-धीरे 400 करोड़ के क्लब की तरफ बढ़ रही है।
Updated on:
04 Oct 2024 01:00 pm
Published on:
04 Oct 2024 12:55 pm

बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
