
सुपरस्टार एक्टर धनुष
Happy Birthday Dhanush: साउथ से सुपरस्टार एक्टर धनुष का आज बर्थडे है। 28 जुलाई, 1983 को चेन्नई में जन्मे वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा यानी धनुष आज के समय में किसी पहचान के मुहताज नहीं हैं। धनुष न सिर्फ साउथ और हिंदी बल्कि हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं। लेकिन आज धनुष के बर्थडे के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ का धमाकेदार टीजर लॉन्च कर दिया गया है।
टीजर में धनुष का खतरनाक अवतार देखने को मिल रहा है, जिसे खुद उन्होंने डायरेक्ट किया है। कैप्टन मिलर में धनुष के साथ शिवराजकुमार, संदीप किशन और प्रियंका मोहन जैसे स्टार्स भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
एक तरफ जहां धनुष ने अपने 40वें जन्मदिन पर फैंस को कैप्टन मिलर का सरप्राइज दिया।
कैप्टन मिलर लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है
वहीं दूसरी ओर फैंस भी उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बर्थडे विशेज भेज रहे हैं। फिल्म का टीजर देखकर अंजादा लगाया जा सकता है कि ये एक एक्शन-थ्रिलर मूवी होने वाली है, जो भारत पर अंग्रेजी साशन पर आधारित है। धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है।
टीजर ने सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है टीजर
जिसका फैंस को भी बड़ी बेस्ब्री से इंतजार है। ये पैन इंडिया फिल्म तमिल, तेलुगू, और हिंदी में भी रिलीज होगी। कैप्टन मिलर इसी साल 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की टीजर ने सोशल मीडिया पर गदर मचा दिया है। रिलीज होने के 12 घंटे में ही यूट्यूब पर इसके 8 मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं।
देसी से इंटरनेशनल स्टार बनने तक धनुष
बीते दो दशकों में धनुष ने कई ऐसी फिल्में दी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और उन्हें सुपरस्टार बना दिया। धनुष की टॉप फिल्मों की बात करें तो ‘करनन’ को आईएमडीबी पर 8 रेटिंग मिली हुई है। इसके अलावा ‘पुधु पेट्टई’ धनुष की क्लासिक फिल्मों में से एक है। Velaiyilla Pattathari, ‘वादा चेन्नई’, Aadukalam और साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘असुरन’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल ही मचा दिया। ये धनुष की वो फिल्में हैं जिसने उन्हें इंटरनेशनल स्टार बनाया।
धनुष ने जैसा सोचा था वैसा ही हुआ
धनुष ने महज 19 की उम्र में फिल्म की दुनिया में कदम रख लिया था। करोड़ों की संपत्ति के मालिक होने के बाद भी धनुष, अपने टैलेंट और सादगी भरे अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं। वर्ष 2013 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'रांझणा' में धनुष ने अपने किरदार से हर किसी का दिल जीत लिया। इस मूवी से धनुष ने साबित कर दिया कि वह न सिर्फ साउथ बल्कि नॉर्थ के लोगों के दिलों में भी अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं। धनुष ने जैसा सोचा था, वैसा ही हुआ।
Updated on:
28 Jul 2023 05:40 pm
Published on:
28 Jul 2023 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
