गौरतलब है कि राणा दुग्गुबाती ने हाल ही एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि चीजें जैसी दिख रही हैं, वैसी हैं नहीं। राणा फिल्म में भल्लाल देव के किरदार में हैं और उन्होंने पिछले दिनों ही 'बाहुबली 2' की शूटिंग पूरी है। इस फिल्म में प्रभास और राणा दग्गुबाती महत्वपूर्ण किरदारों में हैं। राणा से जब पूछा गया कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इसके जवाब में राणा ने कहा, 'देखिए, ये कोई ऐसी चीज नहीं है, जिसे शब्दों में बयां किया जा सके। इस सवाल का जवाब फिल्म के रूप में 28 अप्रेल 2017 को सबके सामने आ रहा है।' यहां राणा भी बहुत चतुराई से बात को गोल कर गए।