21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Double ISMART Release: संजय दत्त और राम पोथिनेनी के बीच देखें तगड़ा एक्शन, Video आया सामने

Double ISMART Release: फिल्म 'डबल इस्मार्ट' का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में संजय दत्त और राम पोथिनेनी आमने-सामने नजर आ रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

May 15, 2024

double ismart teaser

संजय दत्त और राम पोथिनेनी की फिल्म 'डबल इस्मार्ट'

Double ISMART Release: संजय दत्त और राम पोथिनेनी की फिल्म 'डबल इस्मार्ट' का टीजर रिलीज हो गया है। यह टीजर राम पोथिनेनी के बर्थडे के मौके पर रिलीज किया गया है। ऐसे में यह टीजर एक्टर की तरफ से फैंस के लिए एक बड़ा तोहफा है। 'डबल इस्मार्ट' के रिलीज हुए टीजर में संजय दत्त और राम पोथिनेनी के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है।

यहां देखें 'डबल इस्मार्ट' का टीजर

यह भी पढ़ें: Video: संजय दत्त ने कैमरे के सामने फैन को मारा धक्का, लोगों ने लगा दी क्लास

कैसी है 'डबल इस्मार्ट' फिल्म?

पुरी जगन्नाध के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'डबल इस्मार्ट' का टीजर एक्शन से भरपूर है। शंकर के अवतार में दिखे राम पोथिनेनी के जबरदस्त फाइट सीक्वेंस हैं। फिल्म में बिग बुल बने संजय का नया अवतार देखने को मिलेगा। टीजर जारी करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'एक्शन, एंटरटेनमेंट और सामूहिक उत्साह की दोहरी खुराक को प्रज्वलित करते हुए। उस्ताद पोथिनेनी और संजय दत्त को जगन्नाध नए अवतार में पेश कर रहे हैं। टीजर जारी हो गया है।'

कब रिलीज होगी फिल्म?

'डबल इस्मार्ट' फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है।