19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Drishyam: अब हॉलीवुड में भी बनेगी दृश्यम, पहले मलयालम में किया धमाका, अजय देवगन ने भी छापे करोड़ों

Drishyam: ‘दृश्यम’ एक कल्ट क्लासिक मूवी है जिसमें मोहनलान ने लीड रोल निभाया था। अब इसे हॉलीवुड में भी बनाने की तैयारी है। यहां जानिए पूरी डिटेल्स।

less than 1 minute read
Google source verification
Drishyam to be remade in Hollywood

दृश्यम मूवी

Drishyam: ‘दृश्यम’ एक कल्ट क्लासिक मूवी है जिसमें मोहनलान ने लीड रोल निभाया था। पहले मलयालम में बनी इस मूवी को बाद में कई भाषाओं में बनाया गया। अजय देवगन ने इसे हिंदी में बनाकर करोड़ों रुपये छापे। अब इसे हॉलीवुड में भी बनाने की तैयारी है।

थ्रिलर मूवी ‘दृश्यम’ को मलयालम, कन्नड़, तेलुगू, मंदारिन और सिन्हाला तक में बनाया जा चुका है। अब इसे हॉलीवुड में बनाया जाएगा इंग्लिश भाषा में। इसकी सारी तैयारी हो चुकी है और जल्द ही ये फिल्म फ्लोर पर आएगी।
यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD को नाम कैसे मिला? ये बताते-बताते डायरेक्टर ने फिल्म की स्टोरी बता दी

भारतीय सिनेमा के इतिहास में ये पहली बार होगा जब किसी इंडियन मूवी को हॉलीवुड में बनाया जा रहा है। फिल्ममेकर्स कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने ये खुशखबरी दी है। उन्होंने बताया कि पैनारोमा स्टूडियो, गल्फस्ट्रीम पीक्चर्स और JOAT फिल्म्स मिलकर इसे अंग्रेजी में बनाने वाले हैं।
इन तीनों ने मिलकर ‘दृश्यम’ को इंग्लिश में बनाने के राइट्स भी खरीद लिए हैं। उन्होंने बताया कि इसके पार्ट 1 और पार्ट 2 के राइट्स उन्होंने लिए हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी, फिलहाल कास्ट क्या होगी इसकी जानकारी नहीं मिली है। कुछ समय पहले ही कोरियन भाषा में दृश्यम को बनाने की खबर आ चुकी है।