23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्रग मामले में एक्टर Akul Balaji, संतोष कुमार और नेता के बेटे को सीसीबी ने किया तलब, शनिवार को पूछताछ

साउथ सिनेमा के एक्टर्स का नाम भी लगातार ड्रग स्कैंडल में सामने आ रहा है। अब सीसीबी (CCB) ने कन्नड़ एक्टर अकुल बालाजी (Akul Balaji), संतोष कुमार एक नेता के बेटे को समन भेजा है।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Sep 19, 2020

Sandalwood drug case: Akul Balaji and Santosh Kumar summoned by CCB

Sandalwood drug case: Akul Balaji and Santosh Kumar summoned by CCB

नई दिल्ली | सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput case) में ड्रग एंगल (Drug angle) सामने आने से ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ सिनेमा (South Cinema) भी इसमें फंसा हुआ नजर आ रहा है। सैंडलवुड ड्रग स्कैंडल में अब तक कई सितारों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। अब इसमें कुछ और एक्टर्स का नाम सामने आया है। कन्नड़ सिनेमा (Kannada cinema) के कलाकार अकुल बालाजी (Akul Balaji), संतोष कुमार (Santosh Kumar) और कांग्रेस के पूर्व विधायक आर वी देवराज के बेटे युवराज आर वी को सीसीबी ने समन भेजा है। ड्रग मामले में जांच कर रही सेंट्रल क्राइम ब्रांच इन दो कन्नड़ टेलिविजन एक्टर्स और नेता के बेटे को तलब किया है।

ड्रग मामले में इन तीनों से सीसीबी (CCB) द्वारा पूछताछ की जाएगी। सीसीबी के चीफ संदीप पाटिल ने बताया कि इन्वेस्टिगेशन के दौरान कुछ जरूरी जानकारी इकट्ठा की गई जिसके तहत अकुल बालाजी, संतोष कुमार और युवराज आर वी से पूछताछ की जरूरत महसूस हुई। उन्हें शनिवार सुबह 10 बजे बुलाया गया है। अकुल बालाजी से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हां उनका नाम सामने आया है। लेकिन वो इस बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं। इन्वेस्टिगेशन में वो पूरी तरह से कॉपरेट करेंगे।

बता दें कि अकुल बालाजी कई कन्नड़ के सीरियल्स में काम कर चुके हैं। वहीं संतोष कुमार बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। इससे पहले अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी, संजना गलरानी, आरटीओ क्लर्क बीके रविशंकर, राहुल थोंस, पूर्व मंत्री जीवनराज अल्वा के बेटे आदित्य अल्वा और एक नाइजीरियन साइमन समेत नौ लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

गौरलतब हो कि बॉलीवुड में भी कई बड़े सेलेब्स के नाम ड्रग केस में सामने आ चुके हैं। जिनमें सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, मुकेश छाबड़ा और श्रद्धा कपूर जैसे सितारों का नाम सामने आ रहा है। वहीं करण जौहर की पार्टी में शामिल हुए सेलेब्स पर भी कुछ ऐसा ही आरोप लग रहा है।