23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधेड़ उम्र की औरत ने आकर गलत तरह से पकड़ा, किस करने लगी: सलमान

Dulquer Salmaan: सलमान का कहना है कि एक औरत का इस तरह उनको पकड़ लेना बहुत असहज करने वाला था।

less than 1 minute read
Google source verification
dulqar salman

दुलकर सलमान स्टार एक्टर ममूटी के बेटे हैं।

Dulquer Salmaan: मलयालम एक्टर दुलकर सलमान इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'गन्स एंड गुलाब्स' के लिए चर्चा में हैं। इस सीरीज में उनके रोल को काफी पसंद भी किया जा रहा है। दुलकर ने इस बीच अपने साथ हुए एक वाकये के बारे में बताया है, जिसने उनको बहुत असहज कर दिया था। दुलकर के साथ 2 अधेड़ उम्र की औरतों ने खराब बर्ताव करते हुए उनको किस किया था।

दुलकर ने बताई 2 घटनाएं
दुलकर सलमान ने एक इंटरव्यू में दो ऐसी घटनाओं को याद किया है, जिसने उनको बहुत परेशान किया। दुलकर ने कहा, एक बार साथ में फोटो लेने के लिए आई महिला ने मुझे पकड़ा और मेरे गाल पर किस कर दिया। मैं तस्वीर के लिए पोज दे रहा था और अचानक किस हो जाए तो ये आपको हैरत में डालता है और आप चिढ़ जाते हैं।

दुलकर सलमान ने एक और इसी तरह की घटना को याद किया, जब एक महिला ने उनको कसकर पकड़ लिया। दुलकर ने कहा कि बहुत अजीब तरह से उस महिला ने मुझे जकड़ा था, जो उम्र में मुझसे काफी बड़ी थीं। मैंने उनसे कहा कि आंटी प्लीज आप दूर हो जाएं। सलमान ने कहा कि फैंस के साथ कई खराब अट्रैक्शन हो जाते हैं लेकिन ये 2 वाकये ऐसे हैं, जो मुझे परेशान कर गए थे।

यह भी पढ़ें: 'गदर 2' ने आज की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी, सनी ने भी नहीं सोचा होगा 9वें दिन ऐसा तगड़ा कलेक्शन