
ईगल और लाल सलाम फिल्म
Lal Salaam Vs Eagle: साउथ के सिनेमा में दो सुपरस्टार्स में रेस जारी है। एक है रवि तेजा (Ravi Teja) की फिल्म ‘ईगल’ (Eagle) तो दूसरी है थलाइवा रजनीकांत (Rajinikanth) की मूवी ‘लाल सलाम’ (Lal Salaam)। ताजा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में ‘ईगल’ से ‘लाल सलाम’ पिछड़ती दिख रही है। चलिए जानते हैं रिलीज के 10 दिनों बाद कितनी रही इनकी कमाई।
9 फरवरी को इन दोनों स्टार्स की मूवी में क्लैश हो गया था। तब कहा जा रहा था कि मास महाराजा रवि तेजा कहीं थलाइवा से हार न जाएं। मगर बॉक्स ऑफिस की लेटेस्ट अपडेट तो कुछ और ही कह रही है।
Sacnilk की रिपोर्टके मुताबिक, 10वें दिन ‘ईगल’ ने 44 लाख रुपये की कमाई की। इसने ओपनिंग डे पर 6.2 करोड़ रुपये कमाए थे। इसने अब तक 22.78 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
यह भी पढ़ें: प्रभास की ‘Kalki 2898 AD’ के सेट लीक हो गई तस्वीरें, फोटो देख टीम ने पकड़ लिया सिर
बात करें रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ की तो इसने ओपनिंग डे पर इसने 3.5 करोड़ रुपये कमाए थे। दसवें दिन ‘लाल सलाम’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 30 लाख रुपये का रहा। इस फिल्म ने अब तक 16.04 करोड़ रुपये कमाए हैं।
मतलब इस बार बॉक्स ऑफिस की बाजी रवि तेजा के नाम रही। जबकि दर्शक सोच रहे थे कि रजनी सर आगे निकल जाएंगे।
Published on:
18 Feb 2024 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
