21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मशहूर एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड संग चुपके से की कोर्ट मैरिज, तस्वीरें हुईं वायरल 

Sana Altaf: मलयालम इंडस्ट्री की एक्ट्रेस ने बेहद गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। शादी के बाद जब उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की तब जाकर लोगों को इस बात की जानकारी हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
Malayalam actress Sana Altaf got married

Malayalam actress Sana Altaf got married

Sana Altaf-Hakim Shahjahan: एक तरफ एक्ट्रेस सना अल्ताफ का सीक्रेट तरीके से शादी कर लेना फैंस को हैरान कर गया है तो वहीं दूसरी ओर शादी की खबर सुनने के बाद फैंस खुश भी बहुत हैं। वो कपल को शादी की बधाइयां दे रहे हैं।

सना अल्ताफ ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

एक्ट्रेस सना अल्ताफ और हकीम शाहजहां ने 17 मई को बेहद साधारण तरीके से शादी की। कपल ने बिना किसी पार्टी और तामझाम के शादी की। सना और हकीम ने केरल के एक रजिस्ट्रार ऑफिस में शादी की। इसकी तस्वीरें सना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। फोटोज को शेयर करते हुए सना ने कैप्शन दिया- जस्ट मैरिड।

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने बताया फिल्मी स्ट्रगल को ‘जोक’, पॉलिटिकल कैम्पेन से की तुलना

शेयर की गई फोटोज में कपल बेहद सिंपल लुक में है। फोटो में वो पेपर पर साइन करने दिखाई दे रहे हैं। सना ने सिंपल व्हाइट साड़ी पहनी है और हकीम ने ऑफ-व्हाइट शर्ट पहनी हुई थी।


बड़ी खबरें

View All

टॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग