28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photos : निर्देशक-एक्ट्रेस की मैरिज एनिवर्सरी: एटली- तुम सब कुछ, ​प्रिया- हर जगह तुम ही नजर आते हो

एटली ( Atlee )ने प्रिया ( Priya ) के साथ शादी की छठी सालगिरह मनाते हुए ट्वीटर पर दोनों के फोटोज शेयर की हैं। फोटो के कैप्शन में एटली ने लिखा,'शादी की छठी सालगिरह मुबारक हो प्रिया, तुम मेरे लिए एक तरह से झटके से बचाने वाली हो, तुम सही बैलेंस रखती हो ओर मेरे जीवन में सही फैसले लेने में मेरी मदद करती हो। तुम अब भी मेरे बचपन की प्यारी मित्र ही हो, क्राइम पार्टनर, पत्नी और दुनिया में मेरे लिए तुम सब कुछ हो।'

2 min read
Google source verification
Photos : निर्देशक-एक्ट्रेस की मैरिज एनिवर्सरी: एटली-मेरे लिए तुम सब कुछ, ​प्रिया- हर जगह तुम ही नजर आते हो

Photos : निर्देशक-एक्ट्रेस की मैरिज एनिवर्सरी: एटली-मेरे लिए तुम सब कुछ, ​प्रिया- हर जगह तुम ही नजर आते हो

मुंबई। तमिल फिल्म निर्देशक एटली ( Atlee ) और उनकी एक्ट्रेस पत्नी प्रिया मोहन ( Priya Mohan ) ने 9 नवंबर को अपनी शादी की छठी सालगिरह ( Marriage Anniversary ) नाई। इस दौरान दोनों ने अपने-अपने अंदाज में एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर बधाईयां भी दीं। दोनों की शादी 9 नवंबर 2014 को हुई थी।

एटली ने प्रिया के साथ शादी की छठी सालगिरह मनाते हुए ट्वीटर पर दोनों के फोटोज शेयर की हैं। फोटो के कैप्शन में एटली ने लिखा,'शादी की छठी सालगिरह मुबारक हो प्रिया, हमने जिंदगी के कई उतार-चढ़ावों का साथ में सामना किया है। तुम मेरे लिए एक तरह से झटके से बचाने वाली हो, तुम सही बैलेंस रखती हो ओर मेरे जीवन में सही फैसले लेने में मेरी मदद करती हो। तुम अब भी मेरे बचपन की प्यारी मित्र ही हो, क्राइम पार्टनर, पत्नी और दुनिया में मेरे लिए तुम सब कुछ हो।'

इस ट्वीट के बाद किए एक और ट्वीट में एटली ने लिखा,'मेरे जीवन में कमाए सबसे कीमती व्यक्ति हो तुम, लव यू सुजी, शादी के सातवें वर्ष मेें प्रवेश करने के लिए, और ज्यादा रोमांटिक पागलपन जारी रहेगा।'

एटली की पत्नी प्रिया ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों की रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर लिखा,' जहां कहीं भी मैं देखती हूं, जिस भी तरफ मैं देखती हूं, केवल तुम ही नजर आते हो। मैं जो कुछ भी हूं तुम्हारी वजह से हूं। मैं खुश रहूं या दुखी, सहारे के लिए केवल तुम्हारा कंधा ही हमेशा साथ में होता है। हमारा पहला रिलेशन आज भी दोस्ती का ही है।'

गौरतलब है कि एटली 2014 में शादी करने से पहले एक-दूसरे को जानते थे और शादी से पहले दोनों ने आपस में डेटिंग भी की। एटली का करियर एस शंकर की फिल्म 'एथिरन' से सहायक निर्देशक के रूप में शुरू हुआ। रजनीकांत और ऐश्वर्या की इस फिल्म ने साउथ और नार्थ में बम्पर कमाई की। एटली की निर्देशक के रूप में पहली फिल्म 2013 में 'राजा रानी' के नाम से आई। इस मूवी के लिए उन्हें बेस्ट डॉयरेक्टर का अवॉर्ड मिला। इसके बाद 2016 में 'दियर', 2017 में 'मर्सेल' और 2019 में 'बिगील' का निर्देशन किया। इन तीनों फिल्मों में साउथ एक्टर विजय ने प्रमुख किरदार निभाया।