
Tamil star Rajinikanth
बेंगलूरू। निचली अदालत के आदेश पर बेंगलूरू पुलिस ने तमिल सुपर स्टार रजनीकांत की पत्नी लता रजनीकांत के खिलाफ जालसाजी व धोखाधड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक एक निजी फर्म की शिकायत के आधार पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने लता रजनीकांत और अन्य तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने आदेश दिया था। मामला पिछले साल रिलीज हुई रजनीकांत और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म कोचादइयां के तमिलनाडु में वितरण विवाद से जुड़ा है।
शिकायतकर्ता फर्म का दावा है कि फिल्म की निर्माता लता ने पोस्ट प्रॉडक्शन के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के एवज में तमिलनाडु में वितरण अधिकार देने का वादा किया था लेकिन बाद में यह अधिकार दूसरी कंपनी को दे दिया गया। इसके बाद जब फर्म और लता के बीच विवाद की खबरें मीडिया में आई तो लता ने अदालत से खबरों के प्रसारण पर रोक लगवाने के लिए कुछ दस्तावेजों का गलत तौर पर इस्तेमाल किया।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था, पश्चिम) प्रताप रेड्डी ने कहा कि पुलिस ने अदालत के आदेश पर मामला दर्ज किया है। इसकी जांच चल रही है।
Published on:
16 Jun 2015 12:39 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
