
leena maria paul
'मद्रास कैफे' और 'बिरयानी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल (Leena Maria Paul) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। खबर आ रही है कि एक्ट्रेस लीना के ब्यूटी पार्लर के बाहर अज्ञात बाइक सवार लोगों ने फायरिंग की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये घटना दोपहर करीब 2.30 बजे की है जब दो बाइक सवार बदमाशों ने पनामपिल्ली स्थित लीना के ब्यूटी पार्लर के बाहर अंधाधुन गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। फायरिंग के वक्त पार्लर में कई सारे ग्राहक मौजूद थे जबकि लीना कुछ काम से शहर से बाहर गई थीं। खबर है कि वह वारदात के वक्त तिरुवनंतपुरम में मौजूद थीं। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने रवि पुजारी के नाम से लिखा एक पेपर भी छोड़ा है। हालांकि इस घटना में किसी के चोटिल होने की खबर नहीं आई है
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। इसके बाद पुलिस सबूत जुटाने में लग गई। इसके साथ ही पुलिस वहां के आसपास की जगह की भी छानबीन कर रही है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि इस घटना में किसी बड़े गैंग के शामिल होने का शक है, क्योंकि बदमाशों के इस तरह खुलेआम फायरिंग करना लोगों के बीच दहशत फैलाना है। इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी एक्ट्रेस को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। उन्हें लगातार धमकी भरे मैसेज और कॉल आ रहे थे। इन सबके बावजूद लीना ने इस मामले में इससे पहले कभी शिकायत नहीं की।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले हिंदी व तमिल फिल्मों की अभिनेत्री लीना मारिया पॉल पर ठगी करने का आरोप लग चुका है। साल 2013 में उन्होंने धोखाधड़ी करने के आरोप में ब्वॉयफ्रेंड के साथ पुलिस से गिरफ्तार किया था। इस मामले में उन्हें तीन साल की सजा भी हुई थी।
Published on:
17 Dec 2018 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
