6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘हनुमान’ के बाद ‘तेजा सज्जा’ लेकर आ रहे हैं नई एक्शन-एडवेंचर मूवी, तेलुगु सिनेमा का स्टार बनेगा विलेन

हनुमान (Hanuman) मूवी से अपनी खास पहचान बनाने वाले तेजा सज्जा (Teja Sajja) अब एक नई एक्शन-एडवेंचर मूवी (Action-Adventure Movie) के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। एक्टर ने इसे लेकर कुछ अपडेट शेयर की है। तेलुगु सिनेमा (Telugu Cinema) के हीरो इस मूवी में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। आइए जानते हैं इस लेकर उन्होंने क्या कहा?

less than 1 minute read
Google source verification
hanuman_star_sajja_new_action-adventure_movie

Hanuman Movie Star Teja Sajja New Movie

हनुमान (Hanuman) मूवी की सफलता के बाद तेजा सज्जा (Teja Sajja) ने एक नई एक्शन-एडवेंचर मूवी (Action-Adventure Movie) पर काम करना शुरु कर दिया है। यह एक बड़े बजट की एक्शन फिल्म है। इस मूवी में तेजा बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेजा ने कहा कि “मैं एक एक्शन-एडवेंचर मूवी की शूटिंग कर रहा हूं, जहां मुझे हाई-ऑक्टेन स्टंट करने को मिलेंगे”


एक्टर तेजा सज्जा ने अपनी अपकमिंग मूवी के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि यह पीपल मीडिया फैक्ट्री के लिए एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म है। यह मूवी भारतीय इतिहास (Indian History) का एक छोटा सा अंश है।”

यह भी पढ़ें: हैंडसम हंक विनोद मेहरा की लाइफ थी ट्रेजडी से फुल, बेटे का चेहरा देखे बिना निकल गया था दम


एक्टर तेजा से उनके को-एक्टर्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा “यह आश्चर्य की बात होगी, इसमें तेलुगु सिनेमा (Telugu Cinema) का एक जाना-माना हीरो खलनायक की भूमिका निभा रहा है और दूसरा सुपरस्टार दूसरा किरदार निभा रहा है। इसका निर्देशन ईगल (Eagle) के निर्देशक कार्तिक घट्टामनेनी करेंगे।फिल्म एक साल में पूरी हो जाएगी और फिर मैं हनुमान 2 पर काम शुरू करूंगा।