30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है ये साउथ स्टार, लव स्टोरी है बेहद दिलचस्प, पत्नी है गजब की खूबसूरत

अल्लु अर्जुन न सिर्फ रील बल्कि रियल लाइफ में काफी लग्जुरियस है। उनके पास रेंज रोवर, BMW, ऑडी, जगुआर जैसी लग्जरी कारों का कलेक्शन है।

2 min read
Google source verification
Allu Arjun

Allu Arjun

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक बेहतर कलाकार मौजूद हैं जो बॉलीवुड स्टार्स को बराबर की टक्कर देते हैं। वहीं आज अगर हम देखें तो बॉलीवुड के स्टार्स साउथ में अपना डेब्यू कर रहे हैं। साउथ का एकमात्र ऐसा एक्टर है जिसकी पॉपुलेरिटी के चलते फेसबुक पर 1 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोअर हैं। ये एक्टर है अल्लु अर्जुन (Allu Arjun)। आज अल्लु का जन्मदिन है। उनका जन्म 8 अप्रेल, 1983 (happy birthday allu arjun) को चेन्नई में हुआ था। अल्लु पहली ही नजर में अपनी पत्नी स्नेहा को देखते दिल दे बैठे थे। आज इस खास मौके पर हम आपको उनकी लवस्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं...

अल्लु अर्जुन ने स्नेहा से की लव मैरिज:
तेलुगू फिल्मों में रोमांटिक इमेज वाले अल्लू अर्जुन रियल लाइफ में काफी रोमांटिक हैं। उनकी लव स्टोरी (Allu Arjun sneha reddy love story) भी काफी दिलचस्प है। अल्लु को स्नेहा रेड्डी (sneha reddy) से पहली नजर नजर में प्यरा हो गया था। अल्लु और स्नेहा की पहली मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के जरिए किसी शादी में हुई थी। इसके बाद दोनों ने 6 मार्च, 2011 को हैदराबाद में शादी कर ली थी।

जीते हैं काफी लग्जरी लाइफ:
अल्लु अर्जुन न सिर्फ रील बल्कि रियल लाइफ में काफी लग्जुरियस है। उनके पास रेंज रोवर, BMW, ऑडी, जगुआर जैसी लग्जरी कारों का कलेक्शन है। जगुआर XJ L उनकी सबसे महंगी कार में से एक है। 2016 में अल्लू गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉलीवुड स्टार थे।