
Kajal Aggrawal Birthday
नई दिल्ली: अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ 'सिंघम' और राजामौली की सुपरहिट फिल्म 'मगधिरा' की लीड हीरोइन रह चुकीं काजल अग्रवाल का आज जन्मदिन (Kajal Aggrawal Birthday) है। काजल अग्रवाल साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में भी एक्टिव हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में ‘सिंघम' के अलावा ‘स्पेशल 26 (Special 26)’ और ‘दो लफ्जों की कहानी’ में काम किया है। हालांकि इसके बावजूद काजल के हाथ अभी तक बड़ी हिट फिल्म नहीं लगी है। वहीं, साउथ इंडस्ट्री में काजल का नाम टॉप एक्ट्रेसेज़ में शुमार है।
क्या आपको पता है कि काजल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बॉलीवुड से ही की थी। जी हां, काजल ने फिल्म 'क्यूँ! हो गया ना' में काम किया था। साल 2004 में आई इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), विवेक ओबेरॉय और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लीड रोल में थे। वहीं, काजल ने ऐश्वर्या की बहन का किरदार निभाया था।
View this post on Instagram@rishabhkphotography @divya.naik25 @vishalcharanmakeuphair
A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on
इस फिल्म के बाद उन्होंने तेलुगू सिनेमा में काम शुरू किया और उन्हें पहचान मिलनी शुरू हुई। तेलुगू के बाद काजल अग्रवाल ने तमिल सिनेमा का रुख किया। साउथ में उनका करियर काफी अच्छा चलने लगा। इसके बाद काजल ने साल 2011 में अजय देवगन के साथ फिल्म 'सिंघम' में काम किया। फिल्म में उनका रोल छोटा सा था। इसके बाद उन्होंने 'अक्षय कुमार' (Akshay Kumar) के साथ फिल्म 'स्पेशल 26' में काम किया। लेकिन उन्हें इसका फायदा नहीं हुआ। अब काजल बॉलीवुड फिल्मों (Kajal Aggrawal Bollywood Movies) में कम ही नजर आती हैं। लेकिन साउछ में उनका धमाल जारी है। वहां, काजल निर्देशकों की पहली पसंद हैं।
View this post on InstagramMy dear insta fam, Have a happy, fun filled and adventurous new decade ❤️
A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on
आपको बता दें कि काजल के करियर के ग्राफ में उछाल उस वक्त आया था, जब उन्होंने फिल्म मगधिरा में काम किया था। राजामौली की इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। चिरंजीवी के बेटे रामचरण इस फिल्म में हीरो थे।
Published on:
19 Jun 2020 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
