
Prakash Raj with wife
साउथ फिल्मों के जबरदस्त विलेन Prakash Raj आज 54 साल (Prakash Raj birthday) के हो चुके हैं। प्रकाश राज ने साउथ फिल्मों के अलावा बॉलीवुड की 'सिंघम','वान्टेड','दबंग-2' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। अपने 29 साल के कॅरियर में प्रकाश को 5 राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल हो चुके हैं। प्रकाश हाल ही में एक तस्वीर को लेकर फैंस के निशाने पर आ गए थे। यही नहीं उन्हें इसके चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया।
View this post on InstagramAtleast I catch him #myman #partnerincrime #soulmate #bestbuddies #loveforever #pooldiaries
A post shared by Pony Prakashraj (@ponyprakashraj) on
दरअसल, हाल ही में प्रकाश राज की पत्नी पोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी। जिसकी वजह से वह प्रकाश ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। बता दें कि इस तस्वीर में वह पत्नी पोनी प्रकाश के साथ पूल में मस्ती करते नजर आ रहे थे। फोटो पोस्ट होते ही फैंस ने उनको तमाम तरह की सीख दे डाली थीं।
बता दें कि बीते साल जब 12 साल छोटी पत्नी के साथ प्रकाश राज की यह तस्वीर सामने आई तो इंस्टाग्राम पर फैंस हैरान रह गए थे। फैंस ने पहली बार प्रकाश की ऐसी तस्वीर देखी। इसी वजह से यूजर्स को यकीन ही नहीं हुआ। साल 2010 में प्रकाश और पोनी ने शादी कर ली। ये प्रकाश की दूसरी शादी है। पोनी और प्रकाश का एक बेटा वेदांत है। बता दें कि प्रकाश ने 1994 में एक्ट्रेस ललिता कुमारी से शादी की थी। लेकिन साल 2009 में दोनों ने तलाक ले लिया। दोनों की दो बेटियां मेघना, पूजा और एक बेटा सिधू है। हालांकि, बेटा अब इस दुनिया में नहीं है।
Updated on:
26 Mar 2019 04:04 pm
Published on:
26 Mar 2019 02:05 pm

बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
