30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड का ये फ्लॉप हीरो है साउथ का सुपरस्टार, जीता है राजकुमारो जैसी लाइफ, इतने करोड़ का है बंगला

एक्टर ने अपोलो हॉस्पिटल के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप रेड्डी की पोती से शादी की है।

2 min read
Google source verification
ram charan teja

ram charan teja

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण तेजा (Ram Charan Teja) आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। राम चरण तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) के बेटे हैं। राम चरण का जन्म 27 मार्च, 1985 में (Ram Charan Teja Birthday) चेन्नई में हुआ था। उन्होंने फिल्म 'चिरुथा' से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी। तेजा जिस बंगले में रहते है उस बंगले की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। तो आइये आप उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके जुड़ी कुछ और खास बातें...

रहते हैं 90 करोड़ के वर्ल्ड क्लास सुविधाओं वाले घर में:
खबरों की मानें तो राम चरण जिस बंगले में रहते है उस बंगले की कीमत 90 करोड़ की बताई जाती है। इस आलीशन बंगले में सभी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मौजूद हैं। तेजा ने अपने घर की दीवारों को महंगी पेंटिंग्स से सजाया है।

एक्टिंग के साथ सिंगिंग का शौक:
राम चरण की एक्टिंग को एक्टिंग के साथ सिंगिंग का भी शौक है। उन्होंने तमिल फिल्म 'तूफान' के लिए गाना भी गाया है। इसके अलावा उन्होंने दो तमिल फिल्में प्रोड्यूस भी की हैं। बता दें कि उन्होंने साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी हाथ आजमाया लेकिन वह सफल नहीं रहे। राम चरण ने प्रियंका चोपड़ा के अपोजिट फिल्म 'जंजीर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी और बुरी तरह फ्लॉप हो गई। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद से तेजा ने किसी भी बॉलीवुड फिल्म में काम नहीं किया।

बिजनेस मैन की बेटी से की शादी:
राम चरण ने अपोलो हॉस्पिटल के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप रेड्डी की पोती उपासना कमिनेनी से जून 2012 में शादी की है। उपासना खुद भी अपोलो चैरिटी की वाइस चेयरमैन और बी पॉजिटिव मैगजीन की चीफ एडिटर हैं।

'बाहुबली'डायरेक्टर के साथ कर रहे हैं काम:
राम चरण फिल्म 'बाहुबली' के डायरेक्टर एस एस राजामौली की आने वाली फिल्म में ‘#RRR’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ साउथ के एक और सुपरस्टार एनटीआर भी काम कर रहे हैं। तेजा की दूसरी फिल्म एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी 'मगाधीरा' थी। इस फिल्म से रामचरण की पॉपुलैरिटी बढ़ी। इसके अलावा उन्होंने 'ओरेंज', 'नायक', 'येवादु', 'ध्रुवा', 'खिलाड़ी नंबर 150' जैसी कई फिल्मों में काम किया।